25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये प्यास है बड़ी:श्रीगंगानगर में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी त्रस्त हैं….देखें खास तस्वीरें

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

6 min read
Google source verification
 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

लेकिन इनमें कोई भेदभाव नहीं..... आदमी कभी धर्म के नाम पर लड़ता है तो कभी जात के नाम भेदभाव करता है लेकिन इन प्राणियों का प्रेम तो देखिए। श्रीगंगानगर के सर्किट हाउस परिसर में जब तोतों का झुंड गेहूं के दाने चुगने में तल्लीन था, तभी वहां तीन गिलहरियां भी आई लेकिन किसी ने एक दूसरे के काम में दखल नहीं दिया। प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।

 heat

-परिंदों व जानवरों को भी लगती है गर्मी.... श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी ने न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रखा है बल्कि इससे परिंदे व जानवर भी अछूते नहीं.बचे हैं। गर्मी से बचाव.के लिए आदमी तरह तरह के जतन करता है। वहीं इन मूक प्राणियों ने भी बचाव का रास्ता खोज लिया है। कोई पानी में गोता लगा रहा है तो कोई नल पर हलक तर कर.रहा है तो कोई पानी में बैठा तो कोई पेड़ों की ठंडी छांव में सुकून तलाश रहा है। और कई पक्षी पेड़ तले दानें चुग रहें है प्राणियों के इन विभिन्न अंदाजों को कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट -राजेंद्रपालसिंह निक्का ने।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़