
भाजपाईयों ने मुंह पर बांधा काला कपड़ा
श्रीगंगानगर। भाजपा ने‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत मुंह पर काला कपड़ा बांधकर मौन रैली निकाली और कलक्ट्रेट पर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष शिवभगवान जोगपाल के नेतृत्व में शुक्रवार को कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दलित व आदिवासी समाज के लुटते स्वाभिमान को बचाने में नाकाम राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग कीँ। इससे पहले नेहरू पार्क से प्रारम्भ मौन रैली शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची, जहां भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। भाजपाईयों का कहना था कि पिछले 4 साल 7 महीने में कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान दलितों पर अपराध तीन गुणा बढ़े हैं। दलितों के साथ अत्याचार, नाबालिग व महिला दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान राज्य देश में प्रथम स्थान पर हो गया है। आदिवासियों पर अत्याचार में राजस्थान शीर्ष 3 राज्यों में है। थानागाजी में सामूहिक बलात्कार जैसी अनेक घटनाएं घटी है। करौली जिले के हिंडौन कस्बे में दलित समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद मारकर कुंए में डालने की हृदय विदारक घटना हुई है। भरतपुर में नंगू वाल्मीकि की हत्या, जालौर में नाबालिग इंद्र मेघवाल की हत्या, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या, अलवर में योगेश जाटव की हत्या, पाली में जितेंद्र मेघवाल की हत्या, दौसा के लालसोट में आदिवासी महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, जोधपुर में ट्यूबवेल से पानी लेने पर आदिवासी व्यक्ति की हत्या, बालोतरा में दलित महिला की दुष्कर्म कर हत्या ने राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज को हाशिए पर ला दिया है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ नारे लगाते हुए कहा कि राजस्थान में पुलिस थानों में पीड़ित पक्षों की एफ.आई.आर. तक दर्ज नहीं की जाती है। यदि एफ.आई.आर. दर्ज कर भी ली जाती है तो उस पर न्यायसंगत अनुसंधान नहीं किया जाता है, इससे पीड़ित पक्षों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। हर पल दलित व आदिवासी समाज का स्वाभिमान तार-तार हो रहा है। जिला महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना, सीताराम मौर्य, संजय महिपाल, महेश पेड़ीवाल, किरण सुखीजा, गीता देवी, राजीव वर्मा, चन्द्रपाल वर्मा, राजीव चौधरी, दीपक डीगवाल, रोहित सारसर, मदन लाल आदि मौजूद थे।
Published on:
28 Jul 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
