
blockade
श्रीगंगानगर.
शहर में चोरी सहित अन्य वारदात पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार शाम को पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों व मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों शहर में हुई छीना-झपटी की वारदातों के बाद पुलिस ने दो दिन नाकेबंदी कर शहर में वाहनों की जांच की थी, जिसमें कई संदिग्ध वाहनों को सीज किया गया था। इस नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों के जरिए मोबाइल व युवतियों के पर्स छीनने वालों को गिरफ्तार किया गया था।
इसको लेकर फिर पुलिस ने मंगलवार को शहर के चारो तरफ विभिन्न चौराहों व मार्गों पर सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की गई।शहर के सबसे बड़े चौराहे सुखाडिया सर्किल पर चारों तरफ नाके लगाए और वहां आने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहनों की भी जांच की। इस दौरान दुपहिया व चौपहिया वाहनों की जांच हुई जिसमें बिना हेलमेट लगाने, नंबर प्लेट गलत लगाने सहित कागजात आदि की जांच की गई।
महिलाओं को हेलमेट लगाने की हिदायत
नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों पर आईं महिलाओं व युवतियों को रोका गया और उनको भविष्य में हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई। जांच के दौरान कुछ महिलाओं ने हेलमेट घर छूटने व किसी ने ऑफिस में छूटने के बहाने बनाए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को भी गंभीरता से हेलमेट लगाने की सलाह दी। यदि बार-बार जांच में बिना हेलमेट के पाई जाएंगी तो कार्रवाई की जाएगी।
कारों की सीटबेल्ट जांची
नाकेबंदी के दौरान सीओ सिटी ने सुखाडिया सर्किल पर ऐसी कारों को रुकवा लिया, जिनमें चालक व उसकी बगल की सीट पर बैठे व्यक्तियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। इनको कार से उतारकर कागजात मांगे और हमेशा सीट बेल्ट लगाए रखने की हिदायत दी गई। इस पर लोगों ने आगे से ध्यान रखने की बात कही।
लगातार चलाया जाएगा अभियान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा। जिसका समय निर्धारित नहीं किया गया है। जरुरत के हिसाब से इस अभियान को अलग-अलग समय पर चलाया जाकर वाहनों की जांच की जाएगी। जिससे संदिग्धों पर कार्रवाई हो सके।
Published on:
12 Dec 2017 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
