
सडक़ जिसके दोनों और नजर आती हैँ सिर्फ ईंट भट्ठों की चिमनियां
श्रीबिजयनगर.
जिले में एक सडक़ ऐसी भी है जिसके दोनों और सिर्फ ईंट भट्ठों की चिमनियां ही नजर आती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर जैतसर से अनूपगढ़ के बीच मार्ग की। इस रास्ते पर सडक़ के दोनों और बस दोनों और ईंट भट्ठे ही नजर आते हैं। इस मार्ग से निकलने वाले ट्रक चालक इसे भट्ठों वाले मार्ग के नाम से जानते हैं।
पक्की ईंट के लिए मिट्टी उपलब्ध
घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में होने के कारण यहां लाल पक्की मिट्टी है। यह मिट्टी पक्की ईट के लिए अच्छी मानी जाने के कारण यहां इन भ_ों की स्थापना हुई। इस क्षेत्र की मिट्टी से बनी ईट उच्च गुणवत्ता की मानी जाती है।
एक किलोमीटर में चार से पांच भट्ठे
इस मार्ग पर प्रत्येक किलोमीटर में चार से पांच ईंट भट्ठे नजर आते हैं। इन ईंट भट्ठों की चिमनी से निकलने वाला धुआं इलाके के लिए परेशानी का कारण बनता है। । सर्दी के मौसम में धुंध के साथ-साथ भठ्ठो से निकले धुंए से क्षेत्र में स्मोग की समस्या भी रहती है । जिससे आमजन को सांस लेने में परेशानी होती है। वही घने कोहरे के समय सडक़ पर दृश्यता भी कम रहती है। पूरे वर्ष क्षेत्र में प्रदूषण भी सामान्य से ज्यादा रहता है ।
Published on:
17 Dec 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
