– भारी पुलिस फोर्स, नगरपरिषद का अमला, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
श्रीगंगानगर. जिले में पहली बार शहर के छजगरिया मोहल्ले में नशा तस्कर एवं हिस्ट्रीशीटर महिला के अवैध मकान को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सोमवार दोपहर को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस फोर्स के साथ नगरपरिषद का अमला, एसडीएम, तीन बुलडोजर, डंपर, ट्रेक्टर-ट्रांलियां व कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि छगरिया मोहल्ले की उषा छजगरिया (45) पत्नी रणजीत छजगरिया पर मारपीट, आम्र्स एक्ट व तीन एनडीपीएस एक्ट सहित कुल ग्यारह प्रकरण दर्ज है। इसके परिवार के अन्य लोग भी नशा तस्करी के प्रकरण हैं। पुलिस की ओर से चलाए जा ऑपरेशन व्रज के तहत डीजीपी ने ऐसे आदतन अपराधियों व मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति भी अटैच करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की ओर से जिला कलक्टर सौरभ स्वामी को इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया। जिन्होंने तत्काल कार्रवाई की। जिसकी एसडीएम मनोज मीणा के नेतृत्व में जांच हुई। जांच में उषा छजगरिया का मकान अतिक्रमण में अवैध रूप से निर्माण करना पाया गया। इस पर प्रशासन की ओर से उसको मकान खाली करने के नोटिस दिए गए।
सोमवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए प्रशासनिक, नगरपरिषद का अमला मय अधिकारियों के मौके पर पहुंच गया। जहां भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों को तैनात कर दिया। अधिकारियों ने समझाइश कर मकान खाली करने को कहा। इसके बाद महिला व उसके परिवार ने मकान को खाली कर दिया। अधिकारियों ने मकान को चेक कर नाप तौल की। इसके बाद यहां मोहल्ले में अंदर की गली में पहुंची तीन बुलडोजरों ने कुछ घंटे के दौरान ही इस मकान को ध्वस्त कर दिया।
90- 95 प्रतिशत टूटने के बाद आया स्टे
– मीरा चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई ने बताया कि उषा छजगरिया का मकान दोपहर करीब डेढ़ बजे तक करीब 90 से 95 प्रतिशत तक ध्वस्त हो चुका था। इसके बाद कोर्ट का स्टे आने के बाद आगे की कार्रवाई को नगरपरिषद की ओर से रुकवा दिया गया। इसके बाद यहां से पुलिस फोर्स को रवाना कर दिया गया।
वैध मकान वाले तस्करों पर भी गिरेगी गाज
– पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का कहना है कि यह कार्रवाई प्रशासन व पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। नशा तस्करों की संपत्ति अटैच की जा रही है। वैध पट्टे पर बने मादक पदार्थ तस्करों के मकानों को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई जल्द ही अमल में लाई जाएगी। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
ये रहे मौजूद
– इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम मनोज मीणा, सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, प्रशिक्षु आरपीएस सोनू चौधरी, सीआई कुलदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजेशरानी, नरेश निर्वाण, एसआई रामविलास बिश्नोई, थानों, पुलिस लाइन का जाब्ता, क्यूआरटी के जवान आदि मौजूद रहे।
तस्करी में उषा की बहन, दो बेटियों पर भी मामले
– पुलिस ने बताया कि छजगरिया मोहल्ला निवासी उषा छजगरिया पर 2006 से प्रकरण दर्ज होना शुरू हुए थे। जिसमें उसके खिलाफ अब तक 11 प्रकरण दर्ज है। एनडीपीएस एक्ट में तीन, आम्र्स एक्ट में एक व अन्य मारपीट आदि के मामले हैं। इसी प्रकार उसकी पुत्री प्रिया पर एक मारपीट व एक एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज हैं। दूसरी बेटी चंदा पर एनडीपीएस में दो व मारपीट में एक मामला दर्ज है। उषा की बहन बिंदिया पर तीन एनडीपीएस एक्ट व मारपीट आदि के 7 प्रकरण दर्ज हैं।
लाखों रुपए लगाकर बनाया था मकान
– पुलिस ने बताया कि उषा छजगरिया व उसके परिवार ने मादक पदार्थ तस्करी से मिले रुपयों से लाखों में यह मकान बनाया था। मकान में अंदर सहित बाहर चारों तरफ टाइल्सें लगी थी। अंदर भी ग्रेनाइट, मार्बल व टाइल्स लगाई हुई थी। घर में जरुरत का पूरा सामान था।