श्री गंगानगर

किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक

2 min read
किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान

रायसिंहनगर. अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हनुमान मंदिर धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष कालू थोरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मौजूद रहे जिले के प्रभारी एवं राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामप्रसाद जांगिड़ ने गत दिनों केरल में संपन्न हुए किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्टिंग करते हुए केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध किसानों को संगठित करने, जागृत करने व संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान ट्रैक्टर परेड के माध्यम से एमएसपी पर खरीद की गारंटी के कानून सहित देशव्यापी किसानों की मांगों को मुखर करेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को किसान व मजदूर संयुक्त रूप से संसद का घेराव करेंगे।
माकपा के श्योपत मेघवाल ने आरोप लगाया कि आईजीएनपी के रेगुलेशन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सहमति प्रदान करके प्रथम चरण की खेती को बर्बाद करने का काम किया है। जबकि किसान सभा अपनी मांग पर स्पष्ट है कि डैम में पानी की पर्याप्तता के आधार पर चार में से दो समूह में पानी दिए जाने की मांग कर रहे है। उन्होंने फिरोजपुर फीडर के पुरानी पुनर्निर्माण को लेकर कांग्रेस भाजपा पर किसानों की मांग का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने फीडर मांगने वाले किसानों पर लाठियां बरसाने का काम किया। वहीं कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में फिरोजपुर फीडर का निर्माण नहीं किया। गुरचरण ङ्क्षसह मोड़ ने कहा कि किसान सभा जिले भर में 50 हजार किसानों को संगठित करने का काम करेगी। जिसके लिए जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। वहीं गांवों में किसानों को जागृत करने व संगठित करने मुहिम के तहत किसान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मास्टर केवल ङ्क्षसह, रविन्द्र तरखान, रिशपाल ङ्क्षसह पन्नु, महिमा ङ्क्षसह, नक्षत्र ङ्क्षसह बुट्टर, दलवीर ङ्क्षसह, गुरमीत कंडियारा, गुरसेवक ग्रेवाल, देवेंद्र ङ्क्षसह भुल्लर, मानक थालोड़, इंदर बिश्नोई, रवि यादव, कौर ङ्क्षसह सिद्धू, ताराचंद सोनी, विजय रेवाड़ आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Published on:
25 Dec 2022 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर