श्रीगंगानगर.गंगनहर में एक से 20 अप्रेल तक नहरबंदी रहेगी। नहरबंदी के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर जल भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि 25 मार्च के बाद नहर में पानी की आपूर्ति कम कर दी जाएगी। इसके बाद कुछ दिन शहर में एक दिन छोडकऱ पेयजल आपूर्ति की जाएगी। नहरबंदी के अंत में दूषित पानी सप्लाई की आशंका रहती है। ऐसे में विभाग को जलभंडारण करते समय सावचेती बरतनी होगी।
यहां पर बनाया जाएगा पानी का पौंड
अधिकारियों का कहना है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी जल योजना श्रीगंगानगर के मुख्य हैडवक्र्स और मुख्य नहर कालूवाला हैड एवं नेतेवाला हैड पर पौंडिंग कर नहरबंदी के दौरान जल भंडारण करेगा। साथ ही साधुवाली के पास आरयूआइडीपी के आरडब्ल्यूएम में जल भंडारण किया जा रहा है।
प्रतिदिन मिलेगा 135 लीटर पानी
विभागीय अधिकारियों कहना है कि जिला मुख्यालय और इसके आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांवों की सवा तीन लाख की आबादी है। इनको प्रतिदिन 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 52 हजार किलोलीटर पानी सप्लाई किया जाएगा। जरूरतों को देखते हुए ही विभाग ने आरयूआइडीपी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य हैडवक्र्स व नाथांवाला हैडवक्र्स आदि जगह अतिरिक्त पानी का भंडारण किया। बीस दिन के लिए करीब 12 लाख 48 हजार किलो लीटर पानी का भंडारण किया जा रहा है।
यहां पर जल भंडारण की इतनी क्षमता
मुख्य हैड वक्र्स पर तीन रॉ वाटर भंडारण टैंक 90,000आरयूआइडीपी साधुवाली हैड पर स्टोरेज 309000नाथावाला हैड वक्र्स पर रॉ वाटर भंडारण 47,7000आरयूआइडीपी नाथांवाला रॉ वाटर भंडारण 372000जिला मुख्यालय पर कुल पानी का भंडारण 12,48,000
-(पानी की मात्रा किलोलीटर में, स्रोत जलदाय विभाग, श्रीगंगानगर)
फैक्ट फाइल
जिला मुख्यालय के पास 15 गांवों की जनसंख्या 28,097
शहरी क्षेत्र में जनसंख्या 2,96,440
कुल वर्तमान जनसंख्या 3,24,537
प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी का वितरण 135 लीटर
कुल पेयजल की जरूरत-करीब 50 हजार किलो लीटर
पौंड बनाकर किया जाएगा जल भंडारण
गंगनहर में नहरबंदी को लेकर जिला मुख्यालय पर पर्याप्त जल भंडारण किया जा रहा है। 25 मार्च के बाद नहर में पानी बंद होने पर नहर में पौंड बनाकर जल भंडारण किया जाएगा।