23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

नहरबंदी : जिला मुख्यालय पर कुछ दिन इकांतरे मिलेगी जलापूर्ति

जिला मुख्यालय पर 18 दिन का पर्याप्त जल भंडारण किया

Google source verification

जिला मुख्यालय पर 18 दिन का पर्याप्त जल भंडारण किया

नहरबंदी : जिला मुख्यालय पर कुछ दिन इकांतरे मिलेगी जलापूर्ति

श्रीगंगानगर.आईजीएनपी,भाखंडा व गंगनहर में नहरबंदी को देखते हुए जिला मुख्यालय पर 18 दिन का जल भंडारण किया गया है। नहरबंदी में कुछ दिन शहर में एक दिन छोडकऱ पानी सप्लाई किया जाएगा ताकि नहरबंदी के अंतिम समय में दूषित पानी की सप्लाई नहीं किया जाए। गंगनहर में 25 मार्च से 15 अप्रेल तक 20 दिन की नहरबंदी है जबकि नहरबंदी 22 मार्च से ही शुरू कर दी गई। आइजीएनपी व भाखड़ा में 60 दिन की नहरबंदी है। नहरबंदी 26 मार्च से 24 मई तक रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगकैनाल में नहरबंदी से पहले पानी का पर्याप्त भंडारण कर दिया गया है।

12 लाख 48 हजार किलो लीटर जल भंडारण किया
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने साधुवाली के पास आरयूआइडीपी का आरडब्ल्यूएम में नहरबंदी में पर्याप्त जल भंडारण किया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जिला मुख्यालय और इसके आस-पास के 16 गांवों की तीन लाख की आबादी है और इनको प्रतिदिन 135 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 52 हजार 748 किलो लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जाएगा। इस हिसाब से विभाग ने आरयूआइडीपी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य हैडवक्र्स व नाथांवाला हैडवक्र्स आदि पर पानी का भंडारण किया गया है। नहरबंदी को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 20 दिन के लिए 12 लाख 48 हजार किलो लीटर जल का भंडारण किया है।

यहां-यहां पर किया जल भंडारण
मुख्य हैड वक्र्स पर तीन रॉ वाटर भंडारण टैंक- 90,000 किलो लीटर

आरयूआइडीपी साधुवाली हैड पर स्टोरेज- 309000 किलो लीटर

नाथावाला हैड वक्र्स पर रॉ वाटर भंडारण- 47,7000 किलो लीटर

आरयूआईडीपी नाथावाला रॉ वाटर भंडारण- 372000 किलो लीटर

जिला मुख्यालय पर कुल पानी का भंडारण- 12,48,000 किलो लीटर

जिला मुख्यालय के आस-पास के 16 गांवों की जनसंख्या 28,097

शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 2,74,905

कुल वर्तमान जनसंख्या 3,03,002

प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी का वितरण 135 लीटर

शहर में 3 लाख की आबादी को प्रतिदिन पानी सप्लाई 52,748 हजार किलो लीटर

जिला मुख्यालय पर पानी का कुल उत्पादन प्रतिदिन 62,000 हजार किलो लीटर

शहरी व 16 गांवों में पेयजल की प्रतिदिन मांग 41,534 किलो लीटर


जल योजना की वर्तमान में जल भंडारण की क्षमता 18 दिन की
जिला मुख्यालय पर 18 दिन का जल भंडारण की क्षमता है। नहरबंदी में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 किलो लीटर के हिसाब से पानी सप्लाई किया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर कुछ दिन एक दिन छोडकऱ पानी सप्लाई किया जाएगा ताकि नहरबंदी के अंतिम समय में गंदा पानी की सप्लाई नहीं की जाए।
-रवि बवेजा, अधिशासी अभियंता शहर,जल स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़