scriptफर्राटे से दौड़ रही कार की चपेट में आए स्कूटी-बाइक सवार, तीन गंभीर | car bike accident, seven injured | Patrika News
श्री गंगानगर

फर्राटे से दौड़ रही कार की चपेट में आए स्कूटी-बाइक सवार, तीन गंभीर

फर्राटे से कार दौड़ा रहे एक युवक ने स्कूटी व बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई।

श्री गंगानगरJun 10, 2018 / 08:45 pm

vikas meel

car accident

car accident

हनुमानगढ़.

फर्राटे से कार दौड़ा रहे एक युवक ने स्कूटी व बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित सात जने घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। कार चालक को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।


हादसा जंक्शन पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार से टकराने वाले स्कूटी व बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। उनके सिर, हाथ व पैरों पर गंभीर चोटें आई। तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर व अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की हालत के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में रविवार देर शाम जंक्शन थाने में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।


जानकारी के अनुसार जंक्शन के वार्ड दस, गांधीनगर निवासी पंकज कुमार (22) पुत्र बिरदीचंद सिंधी, नितिन कुमार (18) पुत्र राजकुमार सिंधी व नितेश (17) पुत्र उदाराम सिंधी स्कूटी पर सवार होकर शिव मंदिर सिनेमा रोड से जाट धर्मशाला की तरफ आ रहे थे। जब वे तिलक सर्किल से अंबेडकर चौक की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर चढ़े तो जाट धर्मशाला के पास जंक्शन थाने की तरफ से तेज गति से आई बिना नंबरी हुंडई कंपनी की कार के चालक ने साइड से स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी में टक्कर लगते ही उस पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे।

 

इसके बाद कार की टक्कर बाईं तरफ जा रहे मोटर साइकिल में हो गई। इस पर सवार नितेश (20) पुत्र धर्मचंद सिंधी निवासी वार्ड दस गांधीनगर भी सड़क पर गिरने से चोटिल हो गया। इसी दौरान अंबेडकर चौक की तरफ से मोटर साइकिल पर आ रहे योगेश पुत्र प्रताप सिंह व अभय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी टाउन भी एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकराने से घायल हो गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो बाइकों से टकराती हुई दुकानों के आगे बने चबूतरे से टकराकर रूक गई।


हादसे में कार चालक गिन्नी पुत्र अमृतपाल निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन के भी सिर में चोट आई। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जंक्शन थाना प्रभारी राजेश सिहाग व सहायक उप निरीक्षक भागीरथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के ईएमटी गुरप्रीत सिंह ढिल्लों व पायलट परविन्द्र सिंह ने सभी घायलों को टाउन के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से नितेश पुत्र उदाराम सिंधी, नितिन व नितेश पुत्र धर्मचंद सिंधी को हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी आशुतोष ने बताया कि कार चालक गिन्नी बराड़ को भी श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालत के बारे में चिकित्सकों ने जानकारी ली।

Hindi News / Sri Ganganagar / फर्राटे से दौड़ रही कार की चपेट में आए स्कूटी-बाइक सवार, तीन गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो