11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिन शेड गिरने के मामले में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज, सचिव निलंबित

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

-हादसे के विरोध में कांग्रेस-माकपा के धरना-प्रदर्शन, सौंपे ज्ञापन

पदमपुर (श्रीगंगानगर).

नई धानमंडी में रविवार शाम को टोचन मुकाबले के दौरान टिन शेड गिरने से लोगों के घायल होने के मामले में सोमवार दोपहर आयोजक के खिलाफ मामला हो गया है। उधर, मंडी सचिव को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में ट्रक यूनियन का बंद बेअसर रहा। हादसे के विरोध में सोमवार को कांग्रेस और माकपा ने अलग-अलग धरना-प्रदर्शन किया। इस मामले की प्रशासनिक जांच एडीएम कर रहे हैं।


हादसे के विरोध में माकपा की बैठक रविन्द्र तरखान के नेतृत्व में बैठक हुई। इसी मामले को लेकर कांग्रेस की बैठक पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रूबी कुन्नर के नेतृत्व में हुई। दोनों की ओर से कस्बे में अलग-अलग रोष मार्च निकाले गए और एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे। वहीं माकपा की ओर से एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हादसों को दिया जाता रहा है न्यौता, मुख्यमंत्री तक की हुई है सभा

पदमपुर मंडी सचिव निलम्बित

श्रीगंगानगर. पदमपुर की धान मंडी में रविवार को हुए हादसे के चलते वहां की कृषि उपज मंडी समिति के सचिव पवन भास्कर को निलम्बित कर उनका कार्यभार श्रीकरणपुर की मंडी समिति के सचिव सुरेंद्र खोथ को सौंपा गया है। उधर, विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक सुभाष सहारण एवं विपणन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने मौका मुआयना किया और पूरा ब्यौरा जुटाया। मंडी सचिव की ओर से जारी की गई स्वीकृति की प्रति प्राप्त की साथ ही शेड टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस बीच, सुरेंद्र खोथ ने सोमवार शाम को पदमपुर पहुंच कर मंडी सचिव का कार्यभार संभाल लिया।

Read more news.....

#Accident पदमपुर में खतरनाक हादसा, देखें वीडियो

भामाशाह स्वास्थ्य योजना में फर्जीवाड़ा, गायब हो गए ढाई हजार से अधिक मरीज

अब श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा की तैयारी