18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम कार्ड बदल 40 हजार रुपए निकाले

बैंक खाते में रुपए जमा होने तथा दो बार में चालीस हजार रुपए जमा होने के मैसेज आने पर रावला थाने में पहुंच कर शिकायत की।

2 min read
Google source verification
atm

एटीएम कार्ड बदल 40 हजार रुपए निकाले

घड़साना (श्रीगंगानगर). एटीएम कार्ड बदलकर एक होमगार्ड जवान सहित दो जनों के खातों से रुपए हड़पने का मामला पुलिस के सामने आया है। यह ठगी गुरुवार शाम हुई। लेकिन, पीडि़त पक्ष पहले संबंधित बैंकों में घूमता रहा। बैंक से ठगी होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार देर शाम थाने में शिकायत दी।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल छैलसिंह ने बताया कि बॉर्डर होमगार्ड में कार्यरत नईमंडी घड़साना के वार्ड 23 निवासी रूपचंद पुत्र रामप्रकाश नायक ने शिकायत में बताया है कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में खाता है। वह गुरुद्वारा सिंहसभा परिसर में लगे एटीएम गया था। उस वक्त मुंह ढांपे दो-तीन युवक खड़े थे। एटीएम से बैलेंस जानने की कोशिया की लेकिन पता नहीं चल पाया। इस पर युवकों ने एटीएम कार्ड लेकर उसका बैलेंस बता दिया। अपने खाते का बैलेंस जानने के बाद वह धानमंडी तक पहुंचा था कि मोबाइल पर 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज आ गया। मैसेज को एक बार इग्नोर कर दिया। शुक्रवार सुबह बैंक शाखा पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते से बीस हजार रुपए एक महिला के खाते में जमा हुए है।

संयोगवंश जब रूपचंद के एटीएम से बाहर निकलने के बाद कृषि विभाग में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक भागवंती भी एटीएम में वेतन जमा होने की जानकारी लेने पहुंची। उस वक्त भी दो-तीन युवक वहीं खड़े मिले। महिला ने एटीएम का प्रयोग किया तो वह सफल नहीं हुई। इस दौरान वहां खड़े युवकों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया। इस दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर कृषि पर्यवेक्षक को दे दिया। महिला पर्यवेक्षक भी अपने घर रावलामंडी चली गई। उसके बैंक खाते में रुपए जमा होने तथा दो बार में चालीस हजार रुपए जमा होने के मैसेज आने पर रावला थाने में पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने आग्रह कर बैंक खाता तत्काल बंद करा दिया। परिवादी रूपचंद नायक की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो कृषि पर्यवेक्षक ने घड़साना थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई। कृषि पर्यवेक्षक ने बताया कि उसके खातें में चालीस हजार रुपए जमा होने के बाद तत्काल निकाल लिए गए। पुलिस ने बताया कि बीस हजार रुपए रूपचंद तथा बीस हजार रूपए किसी सुभाष नामक व्यक्ति के बैंक खातों से कृषि पर्यवेक्षक भागवंती के खातें में राशि ट्रांसफर की गई है। पीडि़त सुभाष की ओर से अभी शिकायत नहीं मिली है।
बाहर से गैंग आने का संदेह- पुलिस ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया है कि एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे व्यक्तियों के बैंक खाते में राशि जमा कर निकालने के मामलें में शातिर लोंगो का हाथ है। संभवत: बाहर की साइबर ठगी करने वाली गैंग सक्रिय है। पुलिस सभी एटीएम कक्षों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।