24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

#Changemaker : महिलाओं ने ली राजनीतिक स्‍वच्‍छता केे लिए शपथ

पत्रिका के चेंजमेंकर अभियान में स्वच्छ राजनीति को लेकर महिलाओं ने बढचढकर भाग लिया।

Google source verification

रायसिंहनगर.

पत्रिका के चेंजमेंकर अभियान में स्वच्छ राजनीति को लेकर महिलाओं ने बढचढकर भाग लिया। पत्रिका संवाददाता ने वार्ड नंम्बर 9 में संगठित महिलाओं ने चेंजमेकर अभियान के दोरान महिलाओं ने भ्रष्ठ राजनीति खत्म करने का आहवान किया। इस दोरान महिलाओं ने पत्रिका संवाददाता के साथ लाइव रिपोर्ट रायसिंहनगर से सभी आम महिलाओं को यह सदेंश दिया कि उनकी भागीदारी कही भी कम नहीं है।

 

महिलाओं ने बताया कि राजनीति करने वालों के होस्ले पस्त हो चूके है, आज उन्हें एक मिशाल के रूप में राजनीति में एक स्वच्छ कदम रखने की आवश्यकता है।

 

दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का मत दिया। इस अभियान में मौजूद महिला कार्यकर्ता ममता, लक्ष्मी वर्मा, पुष्पा, शुक्तला देवी, सरोज आदि ने आज के राजनीतिक दौर में अपना हक रखने का संकल्प लिया।
नोट- स्वच्छ राजनीति के अभियान में मौजूद महिला कार्यकत

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़