9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम में बाधा बन रही थी बच्चियां, एक की कर दी हत्या, मां व उसका साथी युवक गिरफ्तार

हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने फतूही में लक्ष्मीनारायण नहर के पास हत्या कर एक बालिका का शव फेंकने के मामले का खुलासा करते हुए मां व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
child murder case: Mother and his friend arrested in Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर। हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने फतूही में लक्ष्मीनारायण नहर के पास हत्या कर एक बालिका का शव फेंकने के मामले का खुलासा करते हुए मां व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को पुलिस को थाना हिन्दुमलकोट इलाके में फतूही रेलवे स्टेशन के समीप लक्ष्मीनारायण नहर के पास रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात बालिका की हत्या कर शव फेंका हुआ मिला था। इस पर हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी संजीव चौहान को सौंपी थी। इस मामले में जांच शुरू की गई।

पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, शहर में लगे अभय कमांड व अन्य सीसीटीवी कैमरों की रेकॉर्डिंग खंगाली। जांच के बाद गुरुवार को सुनीता देवी पत्नी बिंदेश्वरी उर्फ दिनेश कुमार निवासी बरगदेई प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश हाल शास्त्री बस्ती रेलवे अंडर के पास व सन्नी उर्फ माल्टा पुत्र रामगोपाल निवासी सलवन रायबरेली, उत्तरप्रदेश हाल शास्त्री बस्ती रेलवे अंडर ब्रिज के पास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

इनके प्रेम में बाधा बन रही थी बच्चियां
पुलिस ने बताया कि पूछताछ व जांच में सामने आया है कि बच्चियां दोनों आरोपियों के बीच संबंधों व प्यार में बाधा बन रही थी। किरण अक्सर बीमार रहती थी, जिसके चलते दोनों परेशान रहते थे। जिसको पहले भी आरोपियों ने मारने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।

दो बालिकाओं को खत्म करने का था षड़यंत्र
पुलिस ने बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ माल्टा पुत्र रामगोपाल जो शास्त्री बस्ती रेलवे अंडर ब्रिज के पास रहता है। सुनीता ने अपने पति दिनेश उर्फ बिंदेश्वरी को छोड़ रखा है। करीब पांच माह से आरोपी सन्नी उर्फ माल्टा के साथ रह रही है। सुनीता के पांच बच्चे है, जिनमें से तीन बच्चे अपने पिता दिनेश पास रहते हैं। दो बालिकाएं खुशबू (4) व किरण (3) अपनी मां सुनीता व सन्नी के साथ रही थीं। आरोपी सुनीता व सन्नी दोनों बालिकाओं को खत्म करने का षडय़ंत्र रच रहे थे।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा : चार बेटियों और एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया

इसी षडय़ंत्र के तहत 16 जनवरी की रात को तीन बजे सुनीता ने बच्ची किरण का गला घोंटकर हत्या कर दी और सन्नी की मदद से चादर में बांधकर रात को ही स्टेशन श्रीगंगानगर पर जाकर बैठ गए। सुबह 6.10 बजे दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठकर रवाना हो गए। सात-पौने सात बजे के बीच फतूही रेलवे स्टेशन से कुछ पहले लक्ष्मीनारायण नहर के पुल पर ट्रेन पहुंची तो बालिका के शव को नहर में गिराने का प्रयास किया। लेकिन शव नहर में ना गिरकर रेलवे ट्रैक के पास गिर गया। दोनों आरोपी अबोहर रेलवे स्टेशन पर उतरकर बाद में दूसरी ट्रेन में बैठकर श्रीगंगानगर आ गए।