सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ तापीय परियोजना सहित आसपास के टिब्बा क्षेत्र में मंगलवार को हुई तेज बारिश से जहां बरानी खेतों में पानी भरा नजर आया वहीं ठुकराणा पंचायत के गांव रत्तासर में बारिश कहर बन कर बरसी।
ठुकराणा के सरपंच गिरधारी स्वामी ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ठुकराणा सहित चाडसर, फरीदसर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई। उन्होंने बताया कि पंचायत के रत्तासर गांव में लगातार दो घण्टे तक हुई तेज बारिश से गांव की गलियां पूरी तरहां से जलमग्न हो गई। इससे गांव में दर्जनों मकानों को नुकसान हुआ है। सरपंच ने बताया कि रत्तासर के पालाराम नायक व रमेश पुत्र किशनाराम नायक का पूरा मकान बारिश के कारण गिर गया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के चोट नही आई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नींबाराम नायक, देवीलाल, गुमानसिंह, पूर्णाराम भार्गव, शीशपाल पुत्र भादर सिंह, लक्ष्मण पुत्र शिवलाल बीदावत, मनीराम हुड्डा आदि के मकानों को नुकसान हुआ है। वहीं कई मकानों की चारदीवारी गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चार दिन पहले हुई बारिश के पानी की निकासी अभी हुई थी कि मंगलवार को आसमान से आफत बरसी। कई घरों को नुकसान पहुंचने के चलते उन्होंने अपने पड़ोसियों के घर शरण ली है। सरपंच ने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों को प्रशासन से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।