18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर : जिम से बाहर निकलते ही कॉलोनाइजर पर दागी सात गोलियां, पांव में लगी गोली, मचा हड़कंप

श्रीगंगानगर शहर के बसंती चौक स्थित बर्नटर्न फिटनेस जिम के बाहर मंगलवार सुबह एक कॉलोनाइजऱ पर जानलेवा हमला हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Firing in Sri Ganganagar

फायरिंग में घायल कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता। फोटो पत्रिका

श्रीगंगानगर। शहर के बसंती चौक स्थित बर्नटर्न फिटनेस जिम के बाहर मंगलवार सुबह एक कॉलोनाइजऱ पर जानलेवा हमला हुआ। जैसे ही कॉलोनाइजऱ आशीष गुप्ता जिम से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे दो शूटरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सात राउंड फायर में एक गोली उसकी टांग में लगी, जबकि अन्य गोलियां पास की दुकानों और दीवारों से टकराईं। घायल गुप्ता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हमला फिल्मी अंदाज में हुआ। गुप्ता जैसे ही जिम की सीढिय़ों से उतरा, एक शूटर ने उस पर ऑटोमैटिक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए वापस जिम की सीढिय़ों का सहारा लिया और गिरने से बच गया। मौके पर एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में भरवाया तेल, पैसे मांगे तो सेल्समैन के सिर में मारी गोली, मौके पर ही तोड़ा दम

आशीष गुप्ता शहर के व्यवसायी अशोक चांडक के साझेदार हैं। वह कई प्राइवेट कॉलोनियों, होटल, मार्केट व प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। चांडक ने बताया कि उन्हें भी 20 दिन पहले एक गैंग से रंगदारी की धमकी मिली थी और पुलिस को सूचना देने के बावजूद आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग