श्रीगंगानगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदालत से दो साल की सजा के मामले में लोकसभा की सदस्यता निरस्त करने पर कांग्रेसी अब पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह करेंगे। भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय और प्रदेश स्तरीय आंदेालन चलाने का निर्णय लिया है। पीसीसी सचिव और जिले के संगठन प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नुक्कड़ सभाएं और पीएम नरेन्द्र मोदी को हर जिले से पन्द्रह हजार कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्ट कार्ड भी प्रेषित किए जाएंगे।इस मौके पर राज्य ओबीसी वित्त निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री पवन गोदारा का कहना था कि केन्द्र की मोदी सरकार जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने की बजाय अडानी जैसे उद्योगपतियों पर मेहरबानी के संबंध में राहुल गांधी की ओर से बीस हजार करोड़ रुपए का सवाल पूछने पर तानाशाही प्रवृत्ति अपनाते हुए यह कदम उठाया है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सड़कों पर पूरी कांग्रेस उतरकर जवाब मांगेगी।
पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल का कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी का जवाब सुनने पहले ही अपना निर्णय सुना दिया, यह लोकतंत्र का गलाघोंटने का काम किया है। पूर्व विधायक सोना देवी बावरी का कहना था कि राहुल गांधी के लिए जेल भरो आंदोलन चलाने में वे पीछे नहीं हटेंगे। सूरतगढ़ से प्रत्याशी रहे हनुमान मील का कहना था कि केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में आर्थिक अपराध अधिक हुए है, करोड़ो रुपए बैँकों से कर्जा लेकर विदेश भागने वाले भगौड़ों के खिलाफ केन्द्र ने चुप्पी साध ली और जिन्होने बोलने की हिम्मत दिखाई उनकी सदस्यता भंग करने का फरमान सुना दिया।
इससे पहले विधायक राजकुमार गौड़ का कहना था कि जुमलों से देश नहीं चलता। महंगाई के मुद़दे पर केन्द्र में आई मोदी सरकार के राज में महंगाई आसमान छू रही हैं। अदालत के निर्णय को अपील करने में तीस दिवस का समय मिला है, उससे पहले राहुल गांधी की सदस्यता भंग करना ओच्छी हरकत हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और संसद से लेकर गांव की चौपाल तक भाजपा के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अजय चड्ढा, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।