
श्रीगंगानगर.
शहर में अस्पताल के पीछे स्थित सांसी कॉलोनी में रहने वाले लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए वहां के युवक व युवतियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। यहां एक दर्जन युवक -युवतियों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फार्म भरवाए और अब पुलिस उनको नि:शुल्क कोचिंग दिलाने के प्रयास कर रही है। वहीं, रविवार को पुलिस अधिकारी ने कॉलोनी में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने व नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों सांसी कॉलोनी का एक युवक कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए सीओ कार्यालय पहुंचा था, जहां उससे सीओ सिटी ने कॉलोनी में सभी पढ़े-लिखे युवकों व युवतियों से फॉर्म भरने को प्रेरित किया और उनको मदद का आश्वासन दिया था। इसको लेकर कॉलोनी के दस युवकों व दो युवतियों ने फार्म भरे।
इसको लेकर रविवार को सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित मय जाब्ते के कॉलोनी में पहुंचे और वहां लोगों को नशे से दूर रहने और अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पे्ररित किया। इसके अलावा कॉलोनी के युवक व युवतियों की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फार्म भरने वालों के लिए यदि कोई कमरा है तो वहां ट्यूटर की व्यवस्था कराई जा सकती है। नहीं है तो इसके लिए तपोवन ट्रस्ट की ओर से इन एक दर्जन युवक व युवतियों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराई जाएगी।
सीओ सिटी ने बताया कि कॉलोनी में पुलिस समय-समय पर जांच करेगी और बच्चों का पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सलेक्शन के प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों सांसी कॉलोनी का एक युवक कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए सीओ कार्यालय पहुंचा था, जहां उससे सीओ सिटी ने कॉलोनी में सभी पढ़े-लिखे युवकों व युवतियों से फॉर्म भरने को प्रेरित किया और उनको मदद का आश्वासन दिया था। इसको लेकर कॉलोनी के दस युवकों व दो युवतियों ने फार्म भरे।
Published on:
08 Jan 2018 09:14 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
