
आईजी से मिलने के बाद शिष्टमंडल के लोगों में विवाद
श्रीगंगानगर.
शहर में व्यापारियों को गैंग की ओर से फिरौती मांगने की धमकियों के मामले को लेकर शहर के व्यवसायी शुक्रवार सुबह आईजी और एसपी से मिले और गैंग पर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के आश्वासन के सभी व्यवसायी व अन्य लोग बाहर आ गए, जहां पुलिस की कार्रवाई को सही व गलत बताने के विवाद को लेकर हंगामा हो गया।
तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल और बाबा दीपसिंह सेवा समिति के तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा के बीच जमकर कहासुनी हो गई। विवाद बढते देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया।
शहर में व्यासायियों को मिल रही धमकियों के मामले को लेकर अरोड़वंश समाज अध्यक्ष कपिल असीजा, पूर्व अध्यक्ष जोगेन्द्र बजाज, तपोवन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, पीसीसी सदस्य पृथीपाल संधु, बिहाणी शिक्षा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी सहित अन्य व्यवसायी व जनप्रतिनिधि आईजी विपिन पांडे, पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार व एएसपी सुरेन्द्र सिंह से मिले।
उन्होंने अधिकारियों से धमकियों के मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं तेजेन्द्रपाल टिम्मा ने पुलिस कार्यप्रणाली का विरोध किया। विवाद से बढ़ा शोर सुनकर एसपी ऑफिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह बाहर आए और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया।
पेड़ीवाल ने आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि किसी उग्रवादी के नाम से सोशल मीडिया पर कमेंट करना अच्छी बात नहीं है। किसी भी स्तर पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
हड़ताल से लगा लाखों का फटका - https://goo.gl/491rww
आसमान से बरसी आग, अगले चौबीस घंटे में राहत की उम्मीद - https://goo.gl/mtvAba
फल-सब्जी मंडी में लौट आई रौनक - https://goo.gl/iUGpMz
अब गांवों तक सीमित हुआ किसान आंदोलन - https://goo.gl/jbb5yw
धमकी के बाद भी स्टेशन पर नहीं निगरानी के पुख्ता इंतजाम - https://goo.gl/S8KPMP
किसानों को वितरित किए ऋण माफी के प्रमाण-पत्र - https://goo.gl/xcfkLK
Published on:
09 Jun 2018 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
