18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था की रोशनी से सजा चानणाधाम

जय श्री हनुमान चानणा धाम में47वें वार्षिक महोत्सव के चलते पूरा क्षेत्र भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। चारों ओर गूंजते जयकारे और

2 min read
Google source verification
hanuman temple

आस्था की रोशनी से सजा चानणाधाम

पदमपुर.

जय श्री हनुमान चानणा धाम में47वें वार्षिक महोत्सव के चलते पूरा क्षेत्र भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। चारों ओर गूंजते जयकारे और श्रद्धा के रंग में रंगे श्रद्धालु सेवा में जुटे हुए हैं। विद्युत लडियों से सजा मंदिर परिसर चारों ओर आस्था की रोशनी फैला रहा है। यह महोत्सव जय श्री हनुमान चानना धाम प्रबंधक समिति की देखरेख में चल रहा है। विशाल अखंड़ संकीर्तन राम नाम का जाप बुधवार को शाम 5.15 बजे होगा व रात्रि 8.15 बजे से जागरण होगा।

स्थानीय व बाहर से आने वाले धार्मिक कलाकार भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। बुधवार को मेले के समापन तक पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पदमपुर एसएचओ पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मेला प्रभारी रायसिंहनगर के एएसपी भरतराम होंगे। जब्ता प्रभारी करणपुर सीओ सुनील पंवार व पदमपुर एसएचओ को लगाया गया है। विद्युत लडियों से सजा मंदिर परिसर चारों ओर आस्था की रोशनी फैला रहा है।

इसके अलावा जिले के 15 थानों में से पदमपुर, करणपुर, केसरीसिंहपुर के थानाधिकारी, 18 एएसआई,115 हैड कंास्टेबल व 26 महिला कांस्टेबल को लगाया गया है। 75 होम गार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे।


ये है आने-जाने का रास्ता:

पदमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफि़क व्यवस्था में पदमपुर, चूनावढ़, केसरीसिंहपुर व करणपुर से चार पहिया वाहनों के लिए चानना धाम मंदिर जाने के लिए रास्ता श्रीगगानगर रोड से 18 बीबी से होगा व धोक लगाने के बाद निकासी डी डी हैड व घुदुवाला से होगी। पदमपुर एसएचओ पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मेला प्रभारी रायसिंहनगर के एएसपी भरतराम होंगे। जब्ता प्रभारी करणपुर सीओ सुनील पंवार व पदमपुर एसएचओ को लगाया गया है।

ट्रैफिक के 10 प्वाइंट बनाए
मेले में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 10 प्वाइंट बनाए गए हैं, जो 18 बीबी , डीडी हैड, 20 बीबी थर्ड, 38 जीजी, चूनावढ़, चानना धाम, चानना धाम बस स्टैंड, चानना धाम की पानी की डिग्गी, रतेवाला 13 बीबी, सीसी हैड होंगे ।