श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित महिला पार्क में राजस्थानी सांस्कृतिक व लोक कला विकास मंच की ओर से गुरुवार को राजस्थान दिवस पर गणगौर मेला राजस्थानी लोक संस्कृति का केन्द्र बन गया। पूरा पार्क महिलाओं से इतना अधिक भरा कि लोग बाहर खड़े होकर इस कार्यक्रम के साक्षी बने। पिछले सप्ताह बरसात आने से इस गणगौर मेले को स्थगित कर दिया गया था लेकिन गुरुवार को जैसे मंच पर भंवर म्हाने खेलण दो गणगौर लोक गीतों पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां 12 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक दो आयुवर्गो में हुई। रंग रंगीली धरती म्हारी , रंगीलो म्हारो ढोलना, कान्हा कांकरिया मत मार – मटकिया फुट ज्यावैली, और बन्ना रै बागा में झूलो झुला गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों ने खूब वाहवाही लूटी । कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान इंदु पांडे ,द्वितीय स्थान मानवी बेरी ,तृतीय स्थान श्वेता मेहरा व वंशिका रही। जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पूजा वर्मा, द्वितीय स्थान अन्नू राठौड़, तृतीय स्थान मनीषा व प्रगति स्वामी ने प्राप्त किया । राजस्थानी वेशभूषा में श्रृंगार कर आई महिलाओं में प्रथम पुरुस्कार सोनिया ,द्वितीय पुरुस्कार हिना पुरोहित , तृतीय स्थान प्रगति स्वामी ने प्राप्त किया । सात वर्ष की एक छोटी बच्ची अवनी अरोड़ा और बीकानेर से पधारी नित्या कच्छावा की नृत्य प्रस्तुतियों को विशेष सराहा गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रगति स्वामी ,द्वितीय स्थान उपासना एवम् वसुंधरा पारीक ,तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजिका माधुरी कंवर ने बताया कि इस दौरान विधायक राजकुमार गौड़, पार्षद सावित्री बागड़ी, उद्योगपति विजय कुमार गोयल, राजस्थानी सांस्कृतिक व लोक कला विकास मंच के अध्यक्ष हिम्मत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मंच के जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार लड्ढा ने बालिकाओं केा पुरुस्कृत किया। इससे पहले दिवंगत पूर्व पार्षद तारा कंवर को सामूहिक रूप से सभी ने खड़े होकर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। निर्णायक मंडल में रीमा शर्मा ,मनोज स्वामी , शालू सरदाना, डा.पारूलिका शर्मा , कल्पना सिंह का सहयोग रहा।