
दंपतियों को खुले में डांस करना व नकली पिस्तौल चलाना पड़ गया भारी, जाना पड़ा थाने
दोनों पक्षों में बातचीत के जरिए सुलझ गया मामला
श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में रिद्धि सिद्धि में शुक्रवार रात को दो दंपतियों को जन्मदिन पर खुले में डांस करना व वहां आए युवकों से विवाद पर नकली पिस्तौल चलाना भारी पड़ गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जन्मदिन मनाने वाले व्यक्ति व उसके रिश्तेदार को थाने जाना पड़ गया।
सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि शुक्रवार रात को एक 48-50 साल के व्यक्ति का जन्मदिन था। जो अपनी पत्नी, साढू व उसकी पत्नी कार में खानाकर आए थे। जो रिद्धि सिद्धि में पार्क के पास सुनसान में कार रोककर उतर गए और वहां कार को टेप चलाकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड चाय पीने के लिए दो युवकों की बाइक पर बैठकर वहां पहुंच गया और उनको वहां से अपने घर जाने की बात कहकर चला गया। लेकिन वे दो युवक वहीं रुक गए और वहां डांस देखने लगे। डांस करने वालों ने उनको जाने के लिए कहा।
इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गालियां निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान कार सवार एक व्यक्ति ने नकली पिस्तौल चला दी, जिससे गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Published on:
06 Jul 2019 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
