
प्रदूषित पानी से झील में मरी मछलियां
सूरतगढ़.
गत दिनों पंजाब में व्यास नदी में शीरा व जहरीले केमिकल मिलने से प्रदूषित हुए इंदिरा गांधी नहर के पानी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदूषित पानी की चपेट में आकर जलीय जीवों का मरना जारी है। हाल ही में जल संसाधन विभाग की ओर करोड़ों क्यूसेक प्रदूषित जल का निस्तारण आरडी 507 की झील में कर दिया गया। जिससे इस झील में 5 टन से अधिक मछलियां व अन्य जलीय जीव मर गए हैं।
इस आरडी में मत्स्य पालन विभाग की ओर से मछलियों का पालन कर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के ठेके जारी किए जाते हैं। कार्यवाहक जिला मत्स्य विकास अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से आरडी 507 में इस वर्ष 1 करोड़ 12 लाख रुपए का मत्स्य ठेका जारी किया गया था। लेकिन गत दिनों झील में डाले गए प्रदूषित जल से 5 टन से अधिक मछलियों की मौत हो गई है। इससे ठेका फर्म को भारी नुकसान हुआ है, वहीं अन्य जीवों पर भी संकट मंडरा रहा है। इस संबंध में सिंचाई विभाग से झील में ताजा पानी छोडऩे के लिए पत्र लिखा जाएगा।
खरीदारी करने उमड़े नागरिक
सूरतगढ़. एमकेके बिल्डर्स के सानिध्य में लगे राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर मेले में गुरुवार का दिन खरीददारी के नाम रहा। मेले में युवाओं व बच्चों को आकर्षक झूले खूब पसंद आ रहे हैं। नागरिक परिवार सहित मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठा रहे हैं। गुरुवार शाम टैगोर पीजी महाविद्यालय निदेशक सचिन जेतली, सूरतगढ़ पीजी कॉलेज निदेशक राजकुमार गर्ग, दिल्ली पब्लिक स्कूल निदेशक मुकेश पारीक ने गणेश पूजन किया। मेगा ट्रेड फेयर में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, कृषि संबंधित, हैण्डीक्राफ्ट्स, सौन्दर्य उत्पाद, इंटीरियर्स, हैल्थ व फिटनेस के प्रोडक्ट्र्स, सहारणपुर के फर्नीचर भी नए डिजाइन में उपलब्ध है।
नहीं हो सका पानी आंदोलन के लिए कार्यकारिणी का गठन - https://goo.gl/XhUuJE
Published on:
08 Jun 2018 09:30 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
