श्रीगंगानगर। जिला बधिर खेल संस्था की ओर से जिला मुख्यालय पर हनुमानगढ़ रोड पर िस्थत नोजगे पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय बधिर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूडो, शंतरज बैडमिंटन के खिलाडि़यों ने अपना हुनर दिखाया। बोलने और सुनने में भले ही अड़चन हो लेकिन अपने प्रतिभा दिखाने के लिए इन खिलाडि़यों ने एक दूसरे को इशारा से समझाया और अपनी अपनी संस्था के सचिव के हरप्रीत सिंह ने बताया कि इसमें जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया। इन खिलाडि़यों की अलग अलग टीमों ने एक दूसरे को मात देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जूडो के मुकाबले डा. जसविन्द्र सिंह बराड़, अक्षय, किरणपाल कौर, वनदीप सिंह, अमनदीप सिंह की देखरेख में हुए। वहीं शंतरंज के कोच इंन्द्र मोहन और बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए समीर जसपाल और मनीष कासनियां साक्षी बने। कई मुकाबले रोचक देखने को मिले। संस्था के अध्यक्ष पवन भादू ने बताया कि इस मुकाबले में शामिल हुए सभी खिलाडि़यों को प्रशंस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।