
मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, साथी मजदूरों पर हत्या का आरोप
हनुमानगढ़.
ईंट भट्ठा पर काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने भट्ठे के ही कुछ साथी मजदूरों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ संगरिया थाने में मामला दर्ज करवा दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
संगरिया थाने में मंगलवार देर रात इन्द्रा देवी (32) पत्नी शंकरलाल बावरी निवासी वार्ड 22, पीलीबंगा ने अपने जेठ ओमप्रकाश पुत्र बिशनाराम के साथ पहुंच रिपोर्ट दी कि वह रोही सिंहपुरा स्थित केके ईंट उद्योग पर मजदूरी करती है। उसका पति शंकरलाल भी मजदूरी करता था। पांच बच्चे भी उनके साथ ईंट भट्ठे पर बने क्वार्टरों में रहते हैं। 20 जून को वह अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में रंगमहल गई थी। पीछे से उसका पति शंकरलाल (34) व बच्चे थे। उसके पति शंकरलाल का ओमप्रकाश पुत्र महेन्द्र, खेतपाल पुत्र सोहनलाल दोनों निवासी लोंगवाला व इन्द्रा पत्नी ओमप्रकाश निवासी केके ईंट उद्योग के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
तीनों ने मिलकर उसके पति से बुरी तरह से मारपीट की। इससे हाथ, पीठ, गले व अंदरुनी चोट आई। शोर मचाने पर अन्य मजदूर मौके पर आए तो तीनों आरोपित उसके पति को घायल अवस्था में छोड़ भाग गए। उसे फोन पर सूचना मिली तो वह मौके पर आई। मंगलवार सुबह 11 बजे उसके पति शंकरलाल की हालत बिगडऩे पर वे उसे सादुलशहर अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस भादंसं की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
संदिग्ध मानकर जांच कर रही पुलिस
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को संगरिया के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के कमर व कोहनी पर ऊपरी चोट थी। लेकिन चोट देखने में ज्यादा नहीं लगती थी। मृतक के कहीं पट्टी आदि तक नहीं की गई थी। परिजनों ने शंकरलाल को कहीं भर्ती तक नहीं कराया। इस कारण मामला संदिग्ध बना हुआ है।
साथ ही जानकारी मिली है कि मामले में जिन्हें आरोपित बनाया गया है वे खुद शंकरलाल को अस्पताल लेकर जा रहे थे। शंकरलाल की पत्नी ने उन्हें दाह संस्कार का सामान लाने को कहा था। लेकिन दाह संस्कार से ऐन वक्त पहले पहुंचे शंकरलाल के परिजनों में से किसी ने 21 जून को हुई मारपीट का जिक्र करते हुए हत्या की बात कही। इस पर मृतक की पत्नी ने अंदरुनी चोट होने की बात कह हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। फिलहाल मौत के असल कारणों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
Published on:
28 Jun 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
