अनूपगढ़. कस्बे के उपखंड कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं पुलिस व प्रशासन के बीच सोमवार को विवाद की स्थिति बन गई। आंधी व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर रायसिंहनगर विधायक एवं स्थानीय विधायक के नेतृत्व में किसान मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे,लेकिन उपखंड अधिकारी को मौके पर मौजूद नहीं पाकर, कार्यालय में धरना लगाकर बैठ गए और उपखंड अधिकारी के देरी से पहुंचने पर रोष प्रकट कर प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद एक कांस्टेबल ने विधायक सहित अन्य को उठाने का प्रयास किया,जिससे भाजपा नेताओं में रोष पैदा हो गया व विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बाद में पुलिस थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने आकर बीच-बचाव कर किसानों को शांत किया। उपखंड अधिकारी के देरी से पहुंचने पर रोष प्रकट करते हुए बिना ज्ञापन दिए ही लौट गए।
——————————-
उपखंड अधिकारी के नहीं मिलने पर रोष
क्षेत्र मेें खराब मौसम के कारण फसलों में हुए खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर विधायक बलबीर लूथरा और संतोष बावरी के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने राज्य सरकार और प्रशासन को किसान विरोधी बताते हुए ओलावृष्टि से खराब हुए फसलों व टूटे मकानों की एवज में मुआवजे की मांग की।सभा के बाद किसानों के साथ विधायक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचे,जहां उपखंड अधिकारी को नहीं पाकर भाजपा नेताओं में रोष पैदा हो गया। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उपखंड अधिकारी को पूर्व में ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंनें किसानों की मांगों को अनदेखा किया।
——————————–
विधायक को धरने से उठाने के प्रयास पर रोष
सूचना पर उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानियां उपखंड कार्यालय पहुंची। चूंकि किसान एवं भाजपा नेता विधायक कार्यालय के बाहर गैलरी में धरना लगाकर बैठे थे। उपखंड अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर कार्यालय के अंदर जाने का रास्ता खाली करवाने के लिए पुलिस कांस्टेबल ने किसानों एवं भाजपा नेताओं को उठाने का प्रयास किया।