16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइनर निर्माण कार्य सुचारू रखने की मांग

काश्तकारों ने बताया कि माइनर निर्माण का कार्य चक 2 वे 3 डीएएम के काश्तकारों के हित को देखते हुए निर्माण करवाया कार्य करवाया जा रहा है लेकिन चक दो डी ए एम के कुछ काश्तकारों के द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
माइनर निर्माण कार्य सुचारू रखने की मांग

माइनर निर्माण कार्य सुचारू रखने की मांग

श्रीबिजयनगर. चक 3 डीएएम के काश्तकारों ने चक 2 व 3 डीएएम में हो रहे माइनर निर्माण के कार्य सुचारू रखने की मांग को लेकर तहसीलदार के मार्फत जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में काश्तकारों ने बताया कि माइनर निर्माण का कार्य चक 2 वे 3 डीएएम के काश्तकारों के हित को देखते हुए निर्माण करवाया कार्य करवाया जा रहा है लेकिन चक दो डी ए एम के कुछ काश्तकारों के द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है और टेल को 2 डी एएम के मोघे के पास तीन बुर्जी पर बनाया जाने कि मांग कर रहे हैं। लेकिन मोघा चक की टेल 6 बुर्जी पर है तथा भूमि भी 6 बुर्जी से शुरू होती है,जो पिछले 50 सालों से ही वहां पर स्थित है अगर इन टेलो को पीछे ले जाया जाता है तो चक तीन डीएएन के कस्तकार के साथ अन्याय होगा और वह नियम अनुसार भी उचित नहीं है। किसानों ने टेल 3 डी एएम को पूर्व अनुसार ही रखने की मांग की है और उन्होंने माइनर का निर्माण कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करने की मांग की है। किसानों ने 9 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं होने पर 10 जनवरी से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर किसान अमरिंदर कुमार, दर्शन सिंह, लूणाराम, राजकुमार, बलविंदर, मुकेश, जयलाल आदि मौजूद रहे।