18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुगर मिल के समक्ष मजदूरों का धरना प्रदर्शन

Demonstration by workers in front of sugar mill...शुगर मिल के निजीकरण के विरोध सहित स्थाई करने संबंधी मांगों को लेकर सोमवार को कमीनपुरा शुगर मिल गेट पर मजदूर संघ की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
शुगर मिल के समक्ष मजदूरों का धरना प्रदर्शन

शुगर मिल के समक्ष मजदूरों का धरना प्रदर्शन

श्रीगंगानगर. शुगर मिल के निजीकरण के विरोध सहित स्थाई करने संबंधी मांगों को लेकर सोमवार को कमीनपुरा शुगर मिल गेट पर मजदूर संघ की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। संघ संयोजक मनमोहन शर्मा ने बताया कि शुगर मिल के निजीकरण के निर्णय की बातें लगातार सामने आ रही हैं। मजदूरों का कहना है कि मिल का निजीकरण होता है तो यहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। अस्थाई मजदूरों व कर्मचारियो को स्थाई करने की मांग करते हुए संयोजक ने कहा कि अरसे से मिल में अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो पाई है। मिल की अनदेखी के चलते मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को आर्थिक परेशानी हो रही है। वहीं, विभागीय पदोन्नति भी लंबे समय से अटकी पड़ी है। उन्होंने मांग की है कि तकनीकी व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कार्य कर रहे श्रमिकों को शीघ्र स्थाई किया जाए व अनुभव के आधार पर प्राथमिकता के साथ कर्मियों की पदोन्नति होनी चाहिए। मांगो को लेकर रमेश कुमार, रोहिताश, राकेश सैनी, चंदन सिंह, धर्मेंद्र यादव, मीरा देवी, सुधा देवी, उर्मिला देवी व देवी पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। मांग को लेकर लगातार तीन दिन तक धरना व क्रमिक अनशन जारी रखने की घोषणा की गई। श्रमिकों ने चेतावनी दी कि तीन दिन में मिल प्रशासन किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरनास्थल पर पर शुगर मिल मज़दूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री हरिराम, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, संयुक्त महामंत्री अजय कुमार, विनोद नायक सहित यूनियन से जुड़े मजदूर धरने व अनशन पर बैठे ।