
जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में पिछले दिनों एक युवक पर जान लेवा हमले के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एम्बुलेंस में घायल युवक को लेकर परिजन व अन्य लोगों ने एसपी कार्यालय व विधायक निवास पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
एसपी को दिए ज्ञापन में परिजनों व अन्य ने बतााय है कि तीन जुलाई को अंकित, कुनाल, राजेन्द्र, असीम, परिक्षित, प्रशांत, समीन वगैरह ने सेतिया कॉलोनी निवासी निश्चय पुत्र प्रमोदा को घर से बुलाकर जालनेवा हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में जान लेवा हमले का मामला दर्ज किया था।
मामले में पुलिस अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। जबकि अन्य आरोपी शहर में घूम रहे हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों के साथ घायल को भी एम्बुलेंस में एसपी ऑफिस तक लगाया गया।
उधर, परिजनों व अन्य ने एम्बुलेंस में घायल युवक को लेकर विधायक राजकुमार गौड के निवास के बाहर भी प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की।
Published on:
22 Jul 2021 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
