18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां कि गोद से गिरि 3 साल की मासूम, मौत

-रायसिंहनगर के वार्ड नंबर दस निवासी राहुल अपनी पत्नी मीरादेवी को दवा दिलाने के लिए आया था।

2 min read
Google source verification
child mahi

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर.

मां की दवाई लेने जिला मुख्यालय आए एक दम्पती ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि वे अपनी बेटी को खोकर जाएंगे। रायसिंहनगर के वार्ड नंबर दस निवासी राहुल अपनी पत्नी मीरादेवी को दवा दिलाने के लिए आया था। पत्नी को दवा दिलाने के बाद वे लोग माही को घुमाने के लिए सीजीआर मॉल आ गए। हंसते-खेलते आया यह परिवार कुछ देर में ही दहाड़े मारते हुए मॉल से रवाना हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल और मीरा स्वचालित सीढिय़ों से ऊपर की तरफ जा रहे थे। तीन साल की माही मीरादेवी की गोद में थी। ऊपर पहुंचते ही मीरादेवी का संतुलन बिगड़ गया और बच्ची मां की गोद से छूटकर नीचे आ गिरी। गंभीर हालत में उसे एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।


पुलिस कंट्रोल रूम के एएसआई मेजर सिंह ने बताया कि गंभीर घायल बच्ची को अम्बा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ.अजय मिश्रा ने बताया कि बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। अंदरुनी चोटें अधिक आने पर हालत में सुधार नहीं आया तो परिजन उसे मेदांता हॉस्पिटल ले गए। वहां इस बच्ची ने दम तोड़ दिया।


घटना के बारे में जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया। क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना है। स्वचालित इलेक्ट्रोनिक सीढिय़ों पर चढ़ते समय और अधिक सावधानी बरतने और विशेष रूप से छोटे बच्चों को ध्यान से ले जाने की बातों को लेकर भी चर्चा रही।


असमंजस पूर्ण जानकारी
घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम और वास्तविक तथ्यों में असमंजसपूर्ण स्थिति रही। कंट्रोल रूम में बच्ची की उम्र दस माह बताई गई जबकि रायसिंहनगर में माही के परिजनों ने तीन साल बताई। माही के पिता का नाम भी कंट्रोल रूम में रामकुमार दर्ज है जबकि रायसिंहनगर में उसके परिजन राहुल बता रहे हैं। घटना के बाद उनके घर में मातम छाया है। सदमे के कारण माही के माता और पिता दोनों ही बेहोशी की हालत में हैं।