
जिला रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पदमपुर के पेट्रोल पंप की जांच की जिस पर डीजल कम और पेट्रोल अधिक मिला। प्रवर्तन अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि एचपीसी के टेरेटरी मैनेजर राकेश सोनी को साथ लेकर उन्होंने पदमपुर में फूलचंद गोयल पेट्रोल पंप की जांच की तो वहां 690 लीटर डीजल कम मिला वहीं 110 लीटर पेट्रोल अधिक मिला। वहीं इस पेट्रोल पंप को ड्राई घोषित किया गया था फिर भी लोग तेल लेने आ रहे थे। विभाग ने पेट्रोल पंप को ड्राई घोषित करने के बावजूद कंपनी के अधिकारियों को सूचित नहीं करना अनियमितता माना है। इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला रसद अधिकारी को दी जाएगी। अधिकारियों ने पंप पर चिप लगाकर गड़बड़ी की शिकायतों पर यह जांच की। जिला रसद विभाग की टीम ने श्रीगंगानगर में बस स्टेंड के नजदीक आईओसी के सत्यनारायण गुप्ता पेट्रोल पंप पर जांच की तो वहां मशीनें पुरानी मिली। आधुनिक इलेक्ट्रोनिक मशीनों में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती। ईओ सोनी के साथ श्रीगंगानगर और पदमपुर के ईआई भी थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
