
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर शीघ्र नजर आएगी आधुनिक सिग्रल प्रणाली
अनूपगढ़.
रेलवे की ओर से अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन को डिजिटल बनाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ ही माह में स्टेशन पर सिग्रल प्रणाली को डिजिटल कर दिया जाएगा। आधुनिक सिग्नल प्रणाली के लिएरेलवे स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन को डिजिटल करने के बाद रेल आने तथा जाने की प्रक्रिया के लिए उपयोग लिए जाने वाले कक्ष को हटा दिया जाएगा।
इसके स्थान पर एक अलग बड़े कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सिग्नल प्रणाली कम्प्यूटरीकृत की जाएगी। पुरानीसिग्नल व्यवस्था को हटा कर लाइट वाले सिग्नल लगा दिए जाएंगे। भविष्य में सिग्नल करने के लिए रेलवे कर्मचारी को लीवर नहीं खींचना पड़ेगा, मात्र एक बटन दबाने से रेल आने तथा जाने की सूचना दे दी जाएगी। यह सभी कार्य फरवरी तक पूरे होने की संभावना है। इस कार्य के दौरान सिग्नल कक्ष हट जाने पर प्लेटफार्म भी बड़ा हो जाएगा।
इसके अलावा इसी कार्य के तहत सेना के लिए भी दो रेल लाइन बिछाने की सम्भावना है। सेना की रेल लाइन के लिए जगह चिन्हित कर साफ-सफाई करवाई गई है, लेकिन रेल लाइन बिछाने का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है।
कैंटीन और पार्किंग सुविधाएं भी हों विकसित
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन को डिजिटल करने का कार्य तो जारी है, लेकिन रेल सुविधाओं के विस्तार की संभावना नहीं है। अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिछले काफी समय से कैंटीन शुरू करने, पार्किंग सुविधा बनाने सहित अन्य सुविधाओं की मांग उठ रही है, लेकिन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर अनूपगढ़ के अलावा पतरोड़ा, घड़साना, 365 हैड, रावला तथा खाजूवाला से लोग अनूपगढ़ आकर यात्रा शुरू करते हैं, इससे रेल के समय स्टेशन पर काफी भीड़ रहती है। यहां प्रतीक्षालय की मांग पर रेल संघर्ष समिति ने डीआरएम से संपर्क किया था तथा इस पर काम भी हुआ लेकिन अब भी स्टेशन पर पार्किग तथा कैंटीन की व्यवस्था की मांग लंबित है। इसके साथ ही रेल सुविधाओं का विस्तार भी किया जाना चाहिए। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
-जलध्ंार ङ्क्षसह तूर, अध्यक्ष, रेल संघर्ष समिति, अनूपगढ़
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के साथ-साथ रेल सेवाओ का भी विस्तार किया जाना चाहिए। अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को वर्तमान में यात्रियों की जरूरत के हिसाब से पूरा करवाना चाहिए। कैंटीन नहीं होने से यात्री बिना गुणवत्ता का सामान खरीदने के लिए मजबूर है। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
-तिलकराज चुघ, पूर्व प्रवक्ता, बार संघ, अनूपगढ़
Published on:
20 Dec 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
