22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में स्वयं से अधिक योग्यता का श्रुति लेखक ले सकेंगे,तृतीय भाषा की होगी छूट

-माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने उठाया आवश्यक कदम

2 min read
Google source verification
दिव्यांग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में स्वयं से अधिक योग्यता का श्रुति लेखक ले सकेंगे,तृतीय भाषा की होगी छूट

दिव्यांग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में स्वयं से अधिक योग्यता का श्रुति लेखक ले सकेंगे,तृतीय भाषा की होगी छूट

दिव्यांग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में स्वयं से अधिक योग्यता का श्रुति लेखक ले सकेंगे,तृतीय भाषा की होगी छूट

-माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने उठाया आवश्यक कदम


पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहानश्रीगंगानगर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष की परीक्षाओं में बैठने वाले विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अपने से अधिक योग्यता का श्रुतिलेखक ले जाने की छूट प्रदान की है। बोर्ड समिति की अनुशंसा और प्रशासक के आदेश पर यह कवायद की गई है। विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को नियमों के अंतर्गत परिलाभ दिए जाने के लिए गठित समिति ने इन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अनुशंसाएं की हैं। इनमें मुख्य रूप से 10 वीं की परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विशेष योग्यजन व दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा में 6 की बजाए पांच ही पेपर देने होंगे। इन विद्यार्थियों को तृतीय भाषा विषय की छूट प्रदान की गई है। सामान्य विद्यार्थी को हिंदी,अंग्रेजी,सामाजिक ज्ञान, विज्ञान और गणित के साथ तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत,उर्दू,गुजराती या सिंधी आदि भाषाओं में से कोई एक भाषा का चयन करना होता है। विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को इनमें से पांच ही पेपर देने होंगे।

परीक्षा केन्द्र स्तर पर बनेगी कमेटी--राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों की अनुपालना में सी.डब्ल्यू.एस.एन.को नियमान्तर्गत परिलाभ दिए जाने के लिए परीक्षा केंद्र स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा।इसमें केंद्राधीक्षक(संयोजक) के अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, एक पर्यवेक्षक या एक व दो वीक्षक यानी कुल 4 सदस्यों की समिति बनाकर श्रुतलेख प्रदान किए जाने के लिए पैनल तैयार किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर दिए गए श्रुत लेखक का संपूर्ण विवरण यथा आवक्षचित्र, योग्यता एवं चिकित्सा संबंधी प्रलेखों की प्रति बोर्ड को भेज कर इसकी पुष्टि कराई जा सकेगी।

प्रमाण पत्र देने पर मिलेगा श्रुत लेखक--बोर्ड ने तय किया है कि ऐसे परीक्षार्थी जो विशेष योग्यजन व दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं उनके की ओर से राज्य या केंद्र सरकार के राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सिविल सर्जन की ओर से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने पर श्रुत लेखक प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। श्रुतिलेखक को 100 रुपए प्रति पेपर की दर से भुगतान बोर्ड कार्यालय करेगा। 20 मिनट प्रति घंटा मिलेगा अतिरिक्त समय--विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा की दर से 3 घंटे के पेपर में कुल 1 घंटे का अतिरिक्त समय देय होगा। यह छूट प्राप्त करने के लिए विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी के पास 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यागंता का चिकित्सा प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। प्रमाण पत्र के अभाव में यह छूट प्रदान नहीं की जा सकेगी।

कक्षा-12 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी अनिवार्य की छूट---बोर्ड ने इस वर्ष कक्षा 12 के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को अंग्रेजी अनिवार्य विषय के लिए छूट भी प्रदान की है गत्यात्मक नि:शक्ता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की छूट लागू नहीं होगी।जिन विद्यार्थियों को बोलने,सुनने,समझने संबंधी दिव्यांगता है उन सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य अंग्रेजी विषय की छूट प्रदान की गई है।

फैक्ट फाइल

दिव्यांगता की श्रेणियां-21

राज्य भर से बोर्ड परीक्षाओं में पंजीकृत सी.डब्ल्यू.एस.एन.राजकीय उच्च माध्यमिक -620

राजकीय माध्यमिक-708

कुल विद्यार्थी - 1328

अजमेर बोर्ड की ओर से 10वीं व 12 वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के मूल्यांकन,समय,भाषा,बैठक व्यवस्था संबंधी कई प्रकार की छूट प्रदान करने के निर्देश जारी किए गये हैं। हाथ के विच्छेदन व स्पाइनल कोड संबंधी विकार को छोडकऱ अन्य अस्थि दिव्यागंता वाले विद्यार्थियों पर ये छूट लागू नहीं होगी।

भूपेश शर्मा,जिला दिव्यागंता प्रकोष्ठ प्रभारी,माध्यमिक शिक्षा,श्रीगंगानगर