23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

पानी डालने को लेकर दो केएनडी के दो पक्षों में विवाद

क्षेत्र के गांव दो केएनडी के वाटरवक्र्स में बनी नई डिग्गी में पानी डालने को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। इतना ही नहीं आपसी खींचातानी में डिग्गी में पानी डालने से करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनी डिग्गी भी टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचइडी की ओर से करीब 4 माह पहले वाटरवक्र्स में पुराने जोहड़ की जगह नई डिग्गी का निर्माण करवाया था लेकिन विभाग ने उसमें पानी का कनेक्शन ( नक्का ) नहीं किया। जिससे उसमें पानी भरना शुरू नहीं हो पाया।

Google source verification

रावलामंडी (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव दो केएनडी के वाटरवक्र्स में बनी नई डिग्गी में पानी डालने को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। इतना ही नहीं आपसी खींचातानी में डिग्गी में पानी डालने से करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनी डिग्गी भी टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचइडी की ओर से करीब 4 माह पहले वाटरवक्र्स में पुराने जोहड़ की जगह नई डिग्गी का निर्माण करवाया था लेकिन विभाग ने उसमें पानी का कनेक्शन ( नक्का ) नहीं किया। जिससे उसमें पानी भरना शुरू नहीं हो पाया।
करीब तीन दिन पहले उपखंड प्रशासन ने सरपंचों की बैठक लेकर क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में वाटरवक्र्स में बनी डिग्गियों व खेतों में बनी डिग्गियों में भी आगामी नहर बंदी को देखते हुए पेयजल भण्डारण की व्यवस्था करने के मौखिक आदेश दिए। इस पर ग्राम पंचायत 10 केडी की सरपंच एकता गोदारा ने गांव 2 केएनडी के ग्रामीणों को वाटर वक्र्स में बनी नई डिग्गी में अपने स्तर पर पानी भरने के लिखित आदेश दिए। गांव के रामस्वरूप ने बताया कि वह सरपंच के आदेश पर गुलाब व सुभाष के साथ ट्रैक्टर में पंखी लगाकर डिग्गी में पानी भर रहा था तो गुरमुख सिंह, सोना सिंह, दिलीप सिंह व कुछ अन्य लोगों ने उन्हें गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर बंद कर दिया तथा डिग्गी में पानी नहीं भरने दिया। सरपंच की सूचना पर तहसीलदार ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को आपसी विवाद नहीं करते हुए डिग्गी में जलभराव के निर्देश दिए। इसके बावजूद गांव के दूसरे पक्ष ने पंखी से यह कहते हुए पानी नहीं भरने दिया की जब डिग्गी निर्माण को करीब 4 महीने हो गए तो पीएचइडी ने इसमें अभी तक जलभराव के लिए नक्का क्यों नहीं बनाया।
सरपंच एकता गोदारा का आरोप है की डिग्गी में पानी भरने के लिए कच्चा खाला बनाने से उसमें एक दम से पानी गिरा जिससे डिग्गी टूट गई। इस संबंध में सहायक अभियंता राहुल सोनगरा ने बताया कि उन्होंने मौके पर कच्ची नाली बनाकर डिग्गी को भरवाया था लेकिन रात को किसी शरारती तत्व ने डिग्गी में लगी हुई पॉलिथिन हटाकर पानी खोल दिया। इससे बेड में पानी चला गया और डिग्गी टूट गई। इस संबंध में थाने में परिवाद दिया है। इस प्रकरण में गांव दो केएनडी के गुलाब पुत्र मनफूल राम मेघवाल ने गुरमुख सिंह, सोना सिंह, दिलीप आदि पर जातिसूचक गालियां देने के आरोप में पुलिस थाना रावला में परिवाद दिया है। वहीं दूसरी ओर गांव के ही इंद्राज, गुरमुख सिंह सोना सिंह, दिलीप सिंह, दर्शन राम, मलकीत सिंह, सुखराम, लवप्रीत सिंह, काका सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में बने जोहड़ की पानी की बारी करीब 1 घंटा 13 मिनट गांव के ही रामस्वरूप, सुभाष, इंद्रजीत, प्रेम आदि पिछले काफी समय से अपने खेतों में लगा रहे थे। उन्होंने तहसीलदार को पानी चोरी की शिकायत भी दी थी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़