25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनाव में वाहन नहीं चलाएं, तेज धूप में तख्ती लेकर लोगों को कर रहा जागरुक

- खुद के साथ हुए हादसे के बाद कोरियोग्राफर ने लोगों को जागरुक करने की ठानी

less than 1 minute read
Google source verification
तनाव में वाहन नहीं चलाएं, तेज धूप में तख्ती लेकर लोगों को कर रहा जागरुक

तनाव में वाहन नहीं चलाएं, तेज धूप में तख्ती लेकर लोगों को कर रहा जागरुक

श्रीगंगानगर. शहर में इनदिनों मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों पर एक कोरियोग्राफर तपती दोपहरी में तख्ती लेकर लोगों को तनाव में वाहन नहीं चलाने के लिए जागरुक करता हुआ दिखाई देता है। इस व्यक्ति ने अपने गले में तख्ती लटकी है, जिस पर लिखा है कि मुस्कुराकर जाइये, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।


वाहन चालकों को जागरुक करने वाले श्रीगंगानगर के सागर भाटी ने बताया कि वह डांस कोरियोग्राफ है और बच्चों को डांस आदि सिखाते हैं। अब कुछ समय से यह कार्य बंद है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले तनाव में बाइक पर निकला था और उसके साथ हादसा हो गया। इस हादसे में ज्यादा गंभीर चोटें तो नहीं लगी लेकिन इसके चलते वह परेशान हो गया था।

ऐसे में देखा कि लोग घर से तनाव लेकर वाहन पर निकलते हैं और कई बार दुर्घटना कर देते हैं। ऐसे में उनकी जान का जोखिम बना रहता है। जो उसके साथ हुआ, वह अन्य किसी व्यक्ति के साथ नहीं हो। इसलिए स्वेच्छा से यह तख्ती लेकर रोड पर लोगों को जागरुक कर रहे है।

जिससे लोग तनाव में वाहन नहीं चलाए। घर पर उनकी पत्नी, बेटी, बहन या मां आदि इंतजार करती रहती है। इसलिए व्यक्ति तनाव मुक्त होकर वाहन चलाए और अपने परिवार की तरफ भी देखे कि कोई आपका इंतजार भी कर रहा है। इसलिए शहर में कभी गोल बाजार, रविन्द्र पथ, कलक्ट्रेट रोड सहित अन्य मार्गों पर दो घंटे सुबह एवं दो घंटे शाम को तख्ती लेकर खड़ा होकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग