
डीआरडीओ के परियोजना निदेशक व कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट सिविल वर्क का निरीक्षण
श्रीगंगानगर. पीएम केयर फंड के अंतर्गत राजकीय जिला चिकित्सालय में 200 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नू व पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह के साथ निरीक्षण किया।
पीएमओ ने बताया कि यहां डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क शुरू हो चुका है। जिसका निरीक्षण करने के लिए डीआरडीओ के परियोजना निदेशक आए थे। उन्होंने प्लांट के लिए चल रहे सिविल वर्क का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 15 जून तक इस प्लांट का सिविल वर्क पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद 30 जून तक प्लांट को चालू करने की संभावना है। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय में कोरोना और भविष्य में मेडिकल कॉलेज आदि बनने के बाद तक ऑक्सीजन की समस्या नहीं आएगी।
यह प्लांट पर करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपए खर्चा होने का अनुमान है। अभी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निजी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और औद्योगिक प्लांट पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इस हिसाब से चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन की क्षमता 340 सिलेंडर की हो जाएंगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में ऑक्सीजन संकट बहुत ज्यादा पैदा हो गया था। यहां पर ऑक्सीजन की खपत की तुलना में सप्लाई अपेक्षाकृत कम मिली। इस कारण रोगियों की हर पल सांसे अटकी रही। जबकि अब राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर तेजी से काम किया जा रहा है।
Published on:
05 Jun 2021 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
