अनूपगढ़(श्रीगंगानगर). पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 20 एलएम के गांव 3 एनएम ढाबां में काफी समय से पेयजल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर गांव के वाटर वक्र्स के सामने ग्र्रामीण बेमियादी धरना लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन व विभाग ने कभी भी इस समस्या की तरफ नहीं दिया गया। ग्रामीणों को मजबूरन पानी के टैंकरों से जलापूर्ति करनी पड़ रही है।
पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत 20 एलएम के गांव 3 एनएम ढाबां में पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। वाटर वक्र्स की डिग्गियों की हालत जर्जर हो चुकी है। इस कारण डिग्गियों में पेयजल का स्टोरेज संभव नहीं है। ग्रामीणों को मजबूरन 500 से 700 रुपए खर्च कर पानी की टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। सर्दी के मौसम में भी यह हाल है तो मार्च और अप्रेल में क्या स्थिति होने वाली है इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई थी,मगर उनकी ओर से भी ग्रामीणों की इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर पंचायत घर में तालाबंदी करेंगे। वहीं ग्रामीणों के धरने की सूचना पर माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की आश्वासन दिया कि वह मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई में ग्रामीणों के साथ है। इस अवसर पृथ्वीराज बुड़ानिया,राम प्रताप राव,रामस्वरूप जाखड़, केशो राम, दिलीप कुमार ,मघाराम, मदनलाल, रिंकू, रजत सेठी, कालूराम, हंसराज, रामस्वरूप, देवीलाल, बृजलाल सुथार तथा ओमप्रकाश धामू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।