श्रीगंगानगर. पदमपुर इलाके में जो कार्य वहां की पुलिस नहीं कर पाई, वह कार्य एक प्रशिक्षु अधिकारी ने कर दिखाया। इलाके में मादक पदार्थ, सट्टा – जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते पिछले दिनों भारी मात्रा में नशे की गोलियां, लाखों रुपए की नकदी, विदेशी करेंसी पकड़ी। इसके बाद सात किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया गया। गत रात ही जुआ खेलते हुए चार आरोपी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों व इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। जिसमें मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत शनिवार शाम को पदमपुर थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस सोनू चौधरी ने मय जाब्ते के गश्त के दौरान आरोपी लखविंद्र सिंह उर्फ लखा पुत्र मखन सिंह निवासी वार्ड नंबर सोलह पदमपुर को गिरफ्तार किया है।
इसके कब्ज से 7 किलो 220 ग्रामीण डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पिछले दिनों भी प्रशिक्षु आरपीएस की ओर से यहां एक दवा विक्रेता के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे में काम आने वाली गोलियां बरामद की थी। यहां से लाखों की नकदी व विदेशी करंसी भी बरामद हुई थी।
जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार 580 रुपए बरामद
पदमपुर थाना पुलिस ने रविवार शाम को रामदास पार्क के पास जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने 40 हजार 580 रुपए बरामद की नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर श्रीकरणपुर सीओ सुधा पालावत के सुपरविजन में रविवार को थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस सोनू चौधरी ने मय जाब्ते के गश्त के दौरान रामदास पार्क के समीप जुआ खेलते हुए शंकरलाल पुत्र सहीराम भाट निवासी 24 बीबी, राजकुमार पुत्र हरीराम धाणक निवासी वार्ड नं. 18 पदमपुर, मुकेश कुमार पुत्र जसवन्तलाल अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 3 पदमपुर व राजकुमार पुत्र मदनलाल धानक निवासी वार्ड नं. 20 पदमपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से जुआ रकम 40580 रुपए बरामद किए हैं। कार्रवाई टीम में कांस्टेबल मोहनलाल, हनुमानप्रसाद, नौरंगलाल, अम्बालाल शामिल रहे।
70 ग्राम हेरोइन ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
– कोतवाली में तैनात एसआई रामेश्वरलाल ने मय जाब्ते के गश्त के दौरान सिविल लाइन में एक कार को चेक किया। जिसमें आरोपी के पास से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी हरदीप सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी गोलूवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी सुरजीत कुमार को सौंपी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हेरोइन बेचते एक आरोपी गिरफ्तार
– जवाहरनगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को मौसम विभाग के समीप गश्त के दौरान एसआई चंद्रभान धुआं ने कार्रवाई कर हेरोइन बेचते पाए जाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भरत उर्फ राधे पुत्र वकीलचंद निवासी अशोक नगर बी को नशा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी को सौंपी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।