22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्प मत में आने से ग्राम सेवा सहकारी समिति का नवगठित बोर्ड भंग, प्रशासक नियुक्त

-दो माह पहले समिति के नौ सदस्यों द्वारा अपने पद से सामूहिक त्याग पत्र देने से अल्प मत में आया था बोर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
अल्प मत में आने से ग्राम सेवा सहकारी समिति का नवगठित बोर्ड भंग, प्रशासक नियुक्त

अल्प मत में आने से ग्राम सेवा सहकारी समिति का नवगठित बोर्ड भंग, प्रशासक नियुक्त

रायसिंहनगर. ग्राम सेवा सहकारी समिति 73 एनपी में संचालक मंडल के 9 सदस्यों द्वारा इस्तीफा देने के बाद बोर्ड अल्प मत में आने पर समिति में प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। बीकानेर खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने बोर्ड को भंग करते हुए अनूपगढ़ की सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार कार्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल साहरण को प्रशासक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि संचालक मंडल के चुनाव के अंतर्गत रमेश कुमार पुत्र गौतम ऋषि को अध्यक्ष चुना गया था।

संचालक मंडल गठन के सवा दो महिने बाद ही 11 अक्टूबर 2022 को ग्राम सेवा सहकारी समिति के नौ निर्वाचित सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के कार्यों से असंतुष्ट होने का हवाला देते हुए समिति के सदस्य सुशीला पत्नी शंकर लाल, सरोज कंवर पत्नी तेज सिंह, प्रेम कुमार पुत्र खानूराम, बीरूराम पुत्र सेवाराम, तेजाराम पुत्र उतमाराम, नेतुसिंह पुत्र कालूसिंह, गुरूप्रीत सिंह पुत्र नाजम सिंह, रामस्वरूप पुत्र लालूराम व मनोज कुमार पुत्र काशीराम ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। इससे समिति का नवगठित बोर्ड अल्पमत में आ गया था। जिसके चलते उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री गंगानगर एवं समिति व्यवस्थापक 73 एन.पी. ने समिति के दैनिक कार्य संचालन प्रभावित होने का हवाला देकर प्रशासक लगाने की अनुशंसा की थी। जिसके आधार अतिरिक्त रजिस्टरार ने ने नवीन संचालक मण्डल के निर्वाचन होने की अवधि तक के लिये संचालक मण्डल को भंग कर प्रशासक लगाया जाने के निदेश दिये है। ताकि समिति के दैनिक कार्य संपादित हो सके।