
भूकंप के झटकों से घबराए लोग, घरों से निकले बाहर
-करीब साढ़े चार बजे इलाके में भूमि में मामूली हलचल महसूस हुई
-कइयों ने परिजनों परिचितों को फोन कर भूकंप के बारे में जानकारी ली
श्रीगंगानगर. इलाके में मंगलवार दोपहर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया । अचानक आए इस झटके से लोग घबरा गए तथा घरों से बाहर निकल आए। कइयों ने परिजनों परिचितों को फोन कर भूकंप के बारे में जानकारी ली। वहीं कुछ लोगों ने शहर में मीरा चौक के निकट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में फोन कर भूकंप और इसकी तीव्रता के बारे में पता किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे इलाके में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोगों को भूमि में मामूली हलचल महसूस हुई। इसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया। शहर के मोहल्लों में दोपहर बाद भूकंप की ही चर्चा रही। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रही है।
Updated on:
24 Sept 2019 08:24 pm
Published on:
24 Sept 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
