21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला

-उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए त्रिकोणीय,जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला -अध्यक्ष पद के आखिरी समय तक सहमति की कोशिश की गई,सह-सचिव चुना गया निर्विरोध

2 min read
Google source verification
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनाव:अध्यक्ष पद के लिए डुडेजा व मित्तल में सीधा मुकाबला

-उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए त्रिकोणीय,जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला

-अध्यक्ष पद के आखिरी समय तक सहमति की कोशिश की गई,सह-सचिव चुना गया निर्विरोध

श्रीगंगानगर.शहर की पुरानी व नई धानमंडी व्यापारी संगठनों की प्रमुख संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मियां दीपावली के बाद परवान पर रहेगी। नई धान मंडी सहित शहर में प्रत्याशिायों ने जगह-जगह हार्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। रविवार को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष दो पद,सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ से शाम चार बजे तक एसोसिएशन भवन में होगा। इसी दिन शाम साढ़े चार बजे के बाद मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें वर्तमान अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा व शशिभूषण मित्तल में सीधा मुकाबला है।हालांकि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे तक सर्वसहमति बनाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाई। जबकि उपाध्यक्ष के दो पद है। इनमें उपाध्यक्ष के लिए यश खेमका,अमित गोयल व सिद्धार्थ राय मंगला के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। सचिव पद के लिए दीपक नागौरी,गौरव कुमार गोयल व रजत बंसल के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद के लिए विपुन अग्रवाल व पीयूष मुंडावाला के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि सह-सचिव पद पर रंज बसंल निर्विरोध चुने गए। चुनाव के लिए बुधवार को प्रत्याशियों ने शहर की पुरानी धानमंडी व नई धानमंडी में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।

-----------

वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए

चुनाव अधिकारी भूपेंद्र पाल आहुजा व रामगोपाल पांडूसरिया ने बताया कि दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में वार्ड 13 सदस्य से भी सदस्य निर्विरोध सदस्य चुने गए हैं। इनमें वार्ड नंबर एक से राघव मित्तल, दो से वरुण मक्कड़,तीन से नमन बंसल,चार से वैभव करवा,पांच से भव्य छाबड़ा,छह से भव्य मित्तल,सात से बलवंत सिंह भुवाल,आठ से निश्चित मित्तल,नौ से गुरदेव सिंह,दस से रामप्रसाद,11 से निदेश गोयल,12 से मदन मोहन गर्ग व वार्ड नंबर 13 से संजय गुप्ता चुने गए हैं।

-------------

पर्दें के पीछे की राजनीति,नहीं बनी सहमति

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए धर्मवीर डुडेजा के नाम पर एसोसिएशन के कुछ पूर्व पदाधिकारी व व्यापारी नेताओं ने सर्वसहमति बनाने के लिए आखिरी समय तक कोशिश की लेकिन अंतिम समय तक सहमति नहीं बन पाई। अध्यक्ष पद के लिए सहमति नहीं बनने पर अन्य पदों के लिए भी बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। पर्दे के पीछे कुछ व्यापारी डुडेजा से अरोडवंश चुनाव व छात्र संघ चुनाव में अहम भूमिका निभाने को लेकर खफा थे। इस कारण आखिरी समय तक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशिभूषण मित्तल को सहमत नहीं होने दिया। जबकि कुछ व्यापारी यह भी सोच रहे हैं कि चुनाव होंगे तो हमारे वोट की पूछ बढ़ेंगी,नहीं तो हमको कौन पूछने वाला है।

आधा घंटा समय भी बढ़ावा

हालांकि नामांकन वापसी का समय मंगलवार शाम चार बजे का समय था। अध्यक्ष पद के लिए सर्वसहमति की कोशिश की वजह से चुनाव अधिकारियों से आधा घंटा समय भी बढ़ाया गया लेकिन फिर भी सहमति नहीं बन पाई।