18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : नाले पर कब्जा, एक साल से सफाई नहीं

-पुरानी आबादी का मामला, सड़क पर आया नाले का पानी -नगर परिषद प्रशासन नहीं कर रहा प्रभावी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
drain

drain

श्रीगंगानगर.

नगर परिषद शहर में साफ-सफाई,नालों की सफाई व बड़े खड्ढों की डिसिल्टिंग के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन हैरत की बात है कि पुरानी आबादी का एक नाला ऐसा भी है जिसकी पिछले एक साल से सफाई नहीं गई है।इस कारण यह नाला जगह-जगह से गंदगी और कचरे से अटा पड़ा है। नगर परिषद के अधिकारियों को इसकी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद कभी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

यह नाला मोती पैलेस से शुरू होकर मिनी मायापुरी होते हुए उदाराम चौक,रवि चौक हुआ कब्रिस्तान के गड्ढे तक जाता है। लगभग दो किमी लंबा यह नाला सिल्ट से अटा हुआ है। यह नाला आदर्श टाकीज, विद्युत निगम के एईएन ऑफिस के पास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर दो और आसवाल वाटिका के आगे तक गंदे पानी से ओवरफ्लो हो गया है, जिस कारण पानी सड़क पर आ गया है। इस कारण यहां से स्कूली बच्चे और आम लोगों का निकलना ही मुश्किल हो गया है।

नाला पर फुटपाथ निर्माण कर अतिक्रमण

पुरानी आबादी स्थित यह नाला रवि चौक से लेकर जहां पर समाप्त होता है वहां तक एक ही चैंबर तक नहीं है। इस कारण नाले की नियमित सफाई नहीं होती है। जहां से नाला गुजर रहा है, वहां पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। जब तक नाले के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हटाए जाएंगे, तब तक नाले की सफाई संभव नहीं है। यह नाला मिनी मायापुरी से होकर भी गुजरता है। वहां पर दो-तीन सर्विस स्टेशन हैं, जहां वाहन धोए जाते हैं। वाहनों की धुलाई के बाद पानी-मिट्टी नाले में ही जाता है। साथ ही नाले में पोलीथिन की भी भरमार है।

परेशानी का सबब बना नाला

नाले की सफाई नहीं होने से वार्ड नंबर 13,14,15 और 16 के लोगों के लिए गंदे पानी की निकासी गंभीर समस्या बनी हुई है। सब्जी मंडी आदर्श टॉकीज के आगे और पीछे की गली में, पूर्व चेयरमैन भागीरथ के निवास के पास हर समय नाले का गंदा पानी सड़क पर बिखरा रहता है। इससे लोगों के आवागमन में बाधा आ रही है और सीसी सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है।

नाला की सफाई करवाई जाएंगी। मिनी मायापुरी के पास वाशिंग सर्विस स्टेशन की मिट्टी नाला में जाने पर नाला जाम हो जाता है। टैंकर से पानी उठाकर एक बार राहत दी जाती है। फिर भी नाला की सफाई करवाई जाएगी।

-देवेंद्रप्रताप सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर परिषद।

शहर की पुरानी आबादी में नाला से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आने की गंभीर समस्या है। इसके लिए एक दर्जन अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर नाला की सफाई करवाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पाबंद किया गया है। इस नाला के चैंबर नहीं है तो इसका मौका निरीक्षण कर पता किया जाएगा।

-सुनीता चौधरी,आयुक्त नगर परिषद,श्रीगंगानगर।