19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : न्यूनतम तापमान बढ़ा, सर्दी फिर भी तेज

-शहर में सुबह और देर रात जल रहे हैं अलाव -शहर के बाहरी इलाकों में सर्दी ज्यादा तेज

2 min read
Google source verification
weather

weather

श्रीगंगानगर.

माघ के पहले सप्ताह में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। दिन में खिलने वाली धूप भले ही दिन के समय सर्दी से कुछ राहत का एहसास करवाती हो लेकिन अल सुबह और देर रात सर्दी के तेवर बेहाल करने वाले हैं।इस दौरान सड़कों पर निकलने वाले शॉल और स्वेटर पहने नजर आए। देर शाम अलाव ताप कर सर्दी से राहत पाई, वहीं देर रात सड़क किनारे लगने वाले गाजर पाक और सूप के ठेलों पर भी लोगों का तांता लगा रहा।


इससे पूर्व सुबह दिन की शुरुआत में कोहरा नहीं होना लोगों के लिए राहत भरा रहा। सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के वाहनों की गति अपेक्षाकृत अधिक रही। इस दौरान चाय की थडिय़ों पर लोगों के समूह जुटे नजर आए।सुबह नौ बजे के आसपास धूप निकली लेकिन इसमें ठंडक का एहसास था। इस दौरान सड़कों पर निकले विद्यार्थी सर्दी से परेशान दिखे। दिन में धूप निकलने से सड़कों पर रौनक नजर आई जबकि शाम ढलने के साथ एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो गया। शाम को सर्दी के कारण बाजार में रौनक अपेक्षाकृत कम रही।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान मौसम यथावत बना रहेगा। इस दौरान सर्दी का असर भी बना रहेगा तथा दिन में सामान्य परिस्थितियां रह सकती है। इसके बाद सर्दी बढऩे की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सुबह 84 प्रतिशत तथा शाम को 46 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली इंटरसिटी रद्द, हरिद्वार भी हो चुकी है रद्द
दिल्ली इंटरसिटी को गुरुवार सुबह रद्द कर दिया गया। इससे पूर्व बुधवार को हरिद्वार इंटरसिटी रद्द की गई थी। दोनों ही इंटरसिटी के घंटों लेट चलने के कारण ये सवारी गाडिय़ां पिछले कई दिनों से बेपटरी हो रही थी। सुबह जाने वाली दोनों इंटरसिटी शाम के समय रवाना हो रही थी। हरिद्वार और दिल्ली इंटरसिटी में यात्री भार भी लगातार काफी कम हो रहा है। हरिद्वार से आने वाले इंटरसिटी के रैक चार घंटे मेन्टीनेस के बाद दिल्ली इंटरसिटी के रूप में रवाना किए जाते हैं। जबकि, दिल्ली इंटरसिटी के रैक गंगानगर पहुंचने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना होते हैं। बुधवार शाम 05.10 बजे की दिल्ली इंटरसिटी दोपहर तीन बजे श्रीगंगानगर पहुंची। इसी तरह शाम सवा 6 बजे आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब चार घंटे देरी से चल रही है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि उत्तरी भारत में कोहरे के चलते रेल सेवाओं पर प्रभाव पड़ रहा है।