26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड पर आस्था भारी: डेरा सच्चा सौदा के मौजपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गांव बुधरवाली स्थित डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मौजपुर धाम में रविवार को डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की द्वितीय पातशाही शाह सतनाम महाराज को समर्पित एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में नाम चर्चा व भण्डारे का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
ठंड पर आस्था भारी: डेरा सच्चा सौदा के मौजपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ठंड पर आस्था भारी: डेरा सच्चा सौदा के मौजपुर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

--एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में विशाल नाम चर्चा व भण्डारा

--नाम चर्चा व भण्डारे में किए गए मानवता की भलाई के कार्य
सादुलशहर. शहर से करीब सात किमी. दूर गांव बुधरवाली स्थित डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मौजपुर धाम में रविवार को डेरा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की द्वितीय पातशाही शाह सतनाम महाराज को समर्पित एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में नाम चर्चा व भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में आस्था से लबरेज हजारों की संख्या में साध-संगत ने नाचते-गाते शिरकत की। भण्डारे का आगाज धन-धन सतगुरु, तेरा ही आसरा के नारे के साथ हुआ।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के वचनों का प्रसारण पण्डाल में लगी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से किया गया। डेरा प्रमुख ने कहा कि यह सच्चा सौदा ऐसा बेमिसाल है, जिसने ऐसे-ऐसे घरों को, जो नरक के मानिंद बन गए थे, उन्हें स्वर्ग में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जब इंसान में अहंकार बढ़ जाता है, तब संत, महापुरुषों व पीर-फकीरों की बातें फिजूल लगने लग जाती है। संत महात्माओं का एकमात्र मकसद मानवता की भलाई करना है।

मानव भलाई के लिए संत तरह-तरह के खेल खेलते रहते हैं, जो हर किसी के समझ में नहीं आते, लेकिन मुरीद को अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखते हुए सेवा सिमरन के मार्ग पर चलते रहना चाहिए। उन्होंने कह कि आप कर्मयोगी हो, इसलिए सतगुरु के बताए मार्ग के अनुसार चलते जाइए। परमात्मा की दया अवश्य हासिल होती है। वचनों के अंत में साध-संगत को हमेशा नम्रता से रहने व अहंकार नहीं करने का प्रण दिलवाया गया। भण्डारे में आई साध-संगत के लिए माकूल प्रबंध किए गए थे, जिन्हें संभालने के लिए सेवादारों की विभिन्न समितियां बनाई गई थी। पावन भण्डारे को लेकर धाम में खूबसूरत साज सज्जा भी की गई थी। नाम चर्चा व भण्डारे में पहुंचे श्रद्धालुओं को गुरु का पत्र पढकऱ सुनाया गया। कोहरे व ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर प्रभु नाम का सिमरन किया। कविराजों ने अवतार माह के उपलक्ष्य में मधुर भजन गाकर समां बांध दिया। इस दौरान भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, दमकल आदि के माकूल प्रबंध किए गए थे।
-----मानव भलाई के तहत किए यह कार्य---

भण्डारे में डेरे की ओर से चलाए जा रहे मानव भलाई के 161 कार्यों व सेफ मुहिम के तहत अनेक कार्य किए गए। मानव भलाई कार्यों के तहत 105 बच्चों को गर्म वस्त्र, 105 परिवारों को गर्म कम्बल व 15 परिवारों को सहारा है इन्सां मुहिम के तहत घर के मुखिया की नशे से मौत होने पर रोजमर्रा का सामान मुहैया करवाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं से समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान करते हुए डेरा प्रमुख का भजन आशीर्वाद ले लो माओं का.. श्रवण करवाया गया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग