29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

किसानों को बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण पांच लाख का लक्ष्य,68 हजार 358 को मिला

-पत्रिका रीडर्स फेस्ट---पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहान-जिले में 336 ग्राम सेवा सहकारी समितियां,हर समिति को 100 का लक्ष्य

Google source verification

किसानों को बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण पांच लाख का लक्ष्य,68 हजार 358 को मिला


-जिले में 336 ग्राम सेवा सहकारी समितियां,हर समिति को 100 का लक्ष्य
—पत्रिका रीडर्स फेस्ट—पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर.अल्पकालीन बिना ब्याज फसली ऋण प्राप्त करने में नए किसान बहुत कम रुचि दिखा रहे हैं। चुनावी वर्ष है और राज्य सरकार इस पर पूरा फोकस कर रही है। राज्य में रबी और खरीफ सीजन में 5 लाख नए किसानों को बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण बिना ब्याज वितरण करना था,जबकि कड़ी मशक्कत के बाद राज्य में 68,358 किसानों को 135.32 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है। वहीं,श्रीगंगानगर जिले का लक्ष्य 26,220 नए किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण देना था जबकि जिले में 1417 किसानों ने ही ऋण लेने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों ने ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि खरीफ सीजन में जिले में बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण वितरण 1,12,527 किसानों को 566.00 करोड़ रुपए का लक्ष्य की तुलना में 533.29 करोड़ रुपए का वितरण किया गया। ऋण वितरण में श्रीगंगानगर जिले का 94.22 प्रतिशत रहा जबकि राज्य में 86.96 प्रतिशत ही बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया है।

——————————————–

———- एक्सपर्ट———————-
दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ऋण वितरण पवन कुमार शर्मा
—नए सदस्यों के लिए ऋण की प्रक्रिया
-पहले सदस्य बैंक की संबंधित शाखा में बचत खाता खुलवाए

– समिति में सदस्यता प्राप्त करें

– समिति व्यवस्थापक से संपर्क कर अपना ऋण आवेदन ऑनलाइन करवाएं

-ऋण आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए आधार कार्ड की प्रतिलिपि,जमाबंदी की प्रतिलिपि,फ़ोटो, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि, अन्य केवाईसी दस्तावेज,नॉमिनी का विवरण आदि दस्तावेज व्यवस्थापक को उपलब्ध करवाएं।

————————————

जिले का गणित

नए सदस्यों को ऋण वितरण का लक्ष्य: 26220

नए सदस्यों को ऋण वितरण किया :1417

नए सदस्यों को ऋण वितरण की राशि:1 करोड़ 41 लाख 70 हजार

—राज्य का गणित—

नए सदस्यों को ऋण वितरण का लक्ष्य: 5 लाख

नए सदस्यों को ऋण वितरण किया: 68,358

नए सदस्यों को ऋण वितरण की राशि:135.32 करोड़

————————-

—जिले में खरीफ सीजन का लक्ष्य—
-बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य:566.00
-बिना ब्याज फसली ऋण वितरित किया:533.29

-किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया:112527
जिले में लक्ष्य प्राप्त किया प्रतिशत में:94.22

————
— राज्य में खरीफ सीजन का लक्ष्य—
-बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य:11811.00
-बिना ब्याज फसली ऋण वितरण किया:10270.36

-किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण किया:2723012
-जिले में लक्ष्य प्राप्त किया प्रतिशत में:86.96

—————————————
समितियां व बैंक का गणित

-जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-336

-जिले में जीकेएसबी के की शाखा:22

-जीकेएसबी का प्रधान कार्यालय-01
——————————————-
जिले की हर ग्राम सेवा सहकारी समिति के 100 नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण देने के लिए पाबंद किया गया था। हालांकि अभी नए किसानों को अभी तक 1417 किसानों को ही ऋण वितरण किया गया है। इसको गंभीरता से लेते हुए फिर से शाखा प्रबंधक और समिति व्यवस्थापकों को परिपत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।

–संजय गर्ग,एमडी,दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक,श्रीगंगानगर