
रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर). अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर पीस हैड पर धरना लगाकर बैठे एमके व टीके नहर के किसानों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार को बंधक बना लिया। बंधक बनाने की सूचना पर उपतहसील मुकलावा के नायब तहसीलदार सतपाल सिंह, गिरदावर नरेंद्र धायल व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर किसानों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन किसान एमके नहर में पानी छोडऩे पर अड़ गए। वहीं एमके नहर के किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों को बार-बार गुमराह कर रहे है। गत दिनों किसानों ने एम के नहर में अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर हैड पर कब्जा कर धरना लगाया था। उस समय सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह छह बजे एमके नहर में सिंचाई पानी छोडऩे का लिखित आश्वासन देने पर किसानों ने धरना उठा लिया था। पूर्व में हुए लिखित समझौते के अनुसार पानी नहीं छोडऩे की आशंका के चलते किसानों ने सोमवार को ही हैड पर धरना लगा दिया और मंगलवार सुबह छह बजे एम के नहर में सिंचाई पानी नहीं पर हैड पर कब्जा कर जबरन पानी चलाने की चेतावनी दी तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर किसानों को आश्वस्त किया कि मंगलवार तीन बजे एम के नहर में सिंचाई पानी छोड़ दिया जाएगा लेकिन किसानों की आशंका सही निकली सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार तीन बजे भी सिंचाई पानी छोडऩे में असमर्थमतता जाहिर करने पर धरने पर बैठे किसान उग्र हो गए और सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को कमरे में बंध कर दिया और धरने पर बैठ गए। हरकत में आए प्रशासन ने मौके पहुंचकर पर किसान नेताओं के साथ वार्ता की जिसमे बुधवार को बारह बजे तक एमके नहर में बैलेंस का पानी छोड़ने के लिखित आश्वासन पर किसानों ने कनिष्ठ अभियंता को मुक्त कर दिया और उन्होंने बताया की नहर छोड़ने तक धरना जारी रहेगा। वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार अमरसिंह मुकलावा थाना प्रभारी रामप्रताप आदि उपस्थित रहे। वही किसानों का धरना बुधवार सुबह तक पानी छोड़ने तक जारी रहेगा। धरने पर माणक थालोड़, इंद्राज बाना जल उपयोगिता संगम अध्यक्ष 12टीके, सतपाल सिंह 7 टीके, बलजिंदर सिंह, देवेंद्र भूल्लर जल उपयोगिता संगम अध्यक्ष एमकेनहर, सुरेंद्र पुजारी चेयरमैन जल उपयोगिता संगम, जितेंद्र मोमी, इन्द्र सहारण, सरपंच सुरेश पूनिया, सुभाष जांगू, अमन 8 टीके, गुरलाभ सिंह, अमृतपाल बैंस प्रीतम सिंह पूर्व सरपंच 2एमके आदि किसान धरने पर मौजूद रहे ।
Published on:
24 Aug 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
