20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

किसानों ने क्रय-विक्रय सरकारी समिति के ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

समय पर बारदाना नहीं मिलने पर किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को रावला मंडी की धान मंडी में बारदाना नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे।

Google source verification

प्रदर्शन के बाद 6000 बैग पहुंचे, प्रतिदिन 60 किसानों के ङ्क्षजस की होगी तुलाई
रावलामंडी (श्रीगंगानगर). समय पर बारदाना नहीं मिलने पर किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को रावला मंडी की धान मंडी में बारदाना नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे। किसानों ने आक्रोशित होकर व्यवस्थापक वेद प्रकाश भादू, कर्मचारी दिनेश पूनिया और शैलेंद्र शेखावत को अंदर कार्यालय में बंद कर क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।
सूचना मिलने पर तहसीलदार पृथ्वी ङ्क्षसह मौर्य मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की। धान मंडी में किसानों को बारदाना नहीं मिलने पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रांतीय ङ्क्षसचाई प्रमुख प्रेम देहडू और प्रमोद गोदारा को किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। प्रेम देहडू और प्रमोद गोदारा के नेतृत्व में किसान राजफेड के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए क्रय विक्रय-सहकारी समिति पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से बारदाने की उचित व्यवस्था करने की मांग की। अधिकारियों की ओर से बारदाने की व्यवस्था नहीं करने पर किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने व्यवस्थापक वेद प्रकाश भादू सहित अन्य 2 कर्मचारियों को क्रय विक्रय सहकारी समिति में बंद कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, और किसान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लग गए।
सूचना मिलने पर तहसीलदार पृथ्वी ङ्क्षसह मोर्य मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की। तहसीलदार पृथ्वी ङ्क्षसह मौर्य ने बताया कि किसानों के लिए बारदाने की उचित व्यवस्था की जा रही है शीघ्र ही बारदाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। देर शाम किसानों व प्रशासन के बीच प्रतिदिन 60 किसानों की तुलाई करने एवं रावला केंद्र को 5000 बैग प्रतिदिन के हिसाब से बारदाना उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।