20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों में बढ़ा पंद्रह प्रतिशत यात्री भार

-त्योहार के मद्देनजर हुई यात्रियों में वृद्धि

2 min read
Google source verification
bus stand sriganganagar

होली के त्योहार पर घर आए लोग अब वापस कामकाज पर लौटने लगे हैं।

श्रीगंगानगर.

होली के त्योहार पर घर आए लोग अब वापस कामकाज पर लौटने लगे हैं। इसके चलते शनिवार को बसों में यात्री भार बढ़ा। शनिवार को रोडवेज बसों में अन्य दिनों के मुकाबले करीब पंद्रह प्रतिशत अधिक यात्रीभार रहा वहीं निजी बसों में भी जबर्दस्त भीड़ रही।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां अन्य दिनों में सामान्यत: यात्री भार सत्तर से बहत्तर प्रतिशत तक रहता है वहीं शनिवार को यह 85 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं निजी बस ऑपरेटर यूनियन सोनू अनेजा ने बताया कि शनिवार के मुकाबले अगले कुछ दिन में लगातार यात्री बढ़ेंगे। त्योहार के बाद रविवार के अवकाश को देखते हुए अधिकांश यात्रियों ने रविवार शाम को लौटने के लिए टिकट बुकिंग करवाई है। ऐसे में रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगातार यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त वृद्धि है। इस दौरान जयपुर, दिल्ली, जोधपुर , अजमेर , उदयपुर , जैसलमेर , बाड़मेर, बीकानेर सहित शहर के विभिन्न इलाकों के लिए अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जाएगा।

घी की आड़ में सप्लाई होने आई तीन लाख कीमत की 29 क्विंटल कैरी बैग बरामद

रेलों में भी बढ़ी यात्रियों की संख्या
इसके साथ ही रेलों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी। श्रीगंगानगर से चलने वाली गाडिय़ों में पूरे दिन बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। आरक्षण खिड़की के आसपास भी यात्रियों की बड़ी संख्या रही।

बस स्टैंड पर रही चहल पहल
शहर के केंद्रीय बस स्टैंड तथा कोडा चौक स्थित निजी बस स्टैंड पर भी बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे। केंद्रीय बस स्टैंड की पूछताछ पर पूरा दिन यात्रियों का तांता लगा रहा। जिले में विभिन्न स्थानों पर जाने वाली बसों के साथ-साथ लंबी दूरी की बसें भी यात्रियों से भरी नजर आई। कोडा चौक के निजी बस स्टैंड पर भी पूरा दिन यात्री बसों की पूछताछ करते और बसों में सवार होते नजर आए। इसके चलते शनिवार को बसों में यात्री भार बढ़ा।