23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी-140 अंक रही कट ऑफ

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 के दूसरे चरण का परिणाम

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी-140 अंक रही कट ऑफ

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी-140 अंक रही कट ऑफ

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी-140 अंक रही कट ऑफ

श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2021 के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि एनसीइआरटी की ओर से एनटीएसई दूसरे चरण की परीक्षा पिछले साल 24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इससे पहले परिषद ने 14 फरवरी को जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार परिणाम 18 फरवरी को शाम पांच बजे ही घोषित किया जाना था। परिणाम अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि स्कॉलरशिप के लिए मेरिट सूची में जगह बनाने वाले सभी सफल उम्मीदवारों को अवॉर्ड लैटर और मेरिट प्रमाण पत्र अलग से भेजकर निर्धारित समय-सीमा में छात्रवृत्ति जारी की जाएगी। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान और वर्धन के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है।

-कुल 200 प्रश्नों में से हुआ मूल्यांकन

इस साल द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का मूल्यांकन 200 प्रश्नों के आधार पर किया गया। गौरतलब है कि यह परीक्षा देशभर के 50 अलग-अलग शहरों में स्थापित 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें बौद्धिक योग्यता परीक्षण व शैक्षिक योग्यता परीक्षण पर आधारित 100-100 प्रश्न पूछे गए थे।

-विद्यार्थी इन 5 स्टेप से जांच करे अपना परिणाम
1.सर्वप्रथम एनसीइआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठष्द्गह्म्ह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाएं।

2. होम पेज के नोटिस पर स्क्रॉल करें और फाइनल रिजल्ट एनटीएसई-2021 के लिंक पर क्लिक करें।
3. खुलने वाली पीडीएफ फाइल में से अपनी श्रेणी पर क्लिक करें।

4. इसके बाद खुलने वाली लिस्ट में अपना रोल नंबर, नाम और पिता के नाम की जांच करें।
5.भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

-यूं रही श्रेणीवार कट ऑफ

श्रेणी कट ऑफ अंक
सामान्य वर्ग - 140

अन्य पिछड़ा वर्ग - 122
अनु.जाति वर्ग - 113

अनु. जन. जाति वर्ग - 105
आर्थिक पिछड़ा वर्ग - 109

एनटीएसइ-2021 स्टेज-2 का परिणाम एनसीइआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा-11 व 12 में पढ़ाई के दौरान 1250 रुपए प्रतिमाह तथा पीजी व स्नातक स्तर पर पढ़ाई के दौरान हर महीने 2000 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।

-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग