
गेंहू की खड़ी फसल में आग,किसानों ने अपने स्तर पर पाया काबू
तहसील क्षेत्र के गांव 68-3 जीबी में आग लगने से ढ़ाई बीघा में गेंहू की फसल तथा तीन बीघा में तूड़ी निकालने के लिए रखे गए गेहूं के अवशेष जल गए। आग लगने का कोई प्रत्यक्षदर्शी नही होने के कारण कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन किसानों ने बिजली के तार ढीले होने से स्पार्किग के कारण आग लगने की आशंका जताई है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि मेजर सिंह पुत्र बुग्गर सिंह के खेत में गेंहू की फसल खड़ी थी। रविवार दोपहर अचानक खेत में आग की लपटे उठने लगी। इसे देख किसान मौके पर एकत्र हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। उन्होंने बताया कि किसानों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता मेजर सिंह की ढ़ाई बीघा भूमि में गेंहू की फसल जल गई तथा तीन बीघा में तूड़ी निकालने के लिए रखे गेहूं के अवशेष जल गए। जिलाध्यक्ष चंदी ने बताया कि आग लगने का कोई प्रत्यक्षदर्शी नही होने के कारण आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नही लगग पाया है लेकिन जिस खेत में आग लगी वहां बिजली के तारें ढ़ीली हैं। ऐसे में बिजली की तारों से स्पार्किंग के कारण आग लगने की आशंका है।
इसके अलावा एक अन्य स्थान पर भी गेहूं की फसल में आग लगने की जानकारी मिली है। गांव 10 सरकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक 15 एसडी में गेहूं के सूखे चारे में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने लपटें उठती देखी तो आग बुझाने दौड़ पड़े। प्रशासन और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने टैंकरों और ट्रैक्टरों से हल चला आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू शुरू कर दिया। हालांकि बाद में दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग से सुचिन्द्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह के खेत में करीब दो बीघा सूखा चारा जल कर राख हो गया।
Published on:
28 Apr 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
