18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग, एक जला

नेशनल हाइवे पर राजियासर से अर्जुनसर के मध्य बुधवार रात्रि दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई।

2 min read
Google source verification
road accident

नेशनल हाइवे पर राजियासर से अर्जुनसर के मध्य बुधवार रात्रि दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई।

सूरतगढ़.

नेशनल हाइवे पर राजियासर से अर्जुनसर के मध्य बुधवार रात्रि दो ट्रकों में आमने-सामने भिडं़त हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया। ट्रक में अन्य लोगों के होने की आशंका भी जताई जा रही है। राजियासर पुलिस के अनुसार बुधवार रात्रि नौ बजे एक ट्रक मार्बल टाइल्स लेकर बीकानेर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक राख भरकर सूरतगढ़ की तरफ आ रहा था। राजियासर से करीब पांच किलोमीटर आगे दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

कलियुग में उद्धार करेगा श्रीमद्भागवत

हादसे के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन आग के भीषण होने के कारण कोई ट्रकों के नजदीक नहीं पहुंच सका। सूचना मिलने पर राजियासर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। रात्रि करीब साढ़े दस बजे सूरतगढ़ व सूरतगढ़ थर्मल से पहुंची दमकलों व पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

नायब तहसीलदार के अनुसार रात्रि सवा ग्यारह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन ने हादसे में एक जने के जिंदा जलने की पुष्टि की है। लेकिन ट्रकों में सब कुछ जलकर राख होने से फिलहाल अन्य जनों के बारे में पता नहीं चल पाया। जलने से मृतक का चेहरा विकृत होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। देर रात्रि तक पुलिस व प्रशासन अन्य जनों की तलाश में जुटा रहा।


देरी से पहुंची दमकल
नेशनल हाइवे पर हुए भीषण हादसे के बाद एक बार फिर क्षेत्र में पुख्ता अग्निशमन व्यवस्था की परतें उधड़ गई। रात्रि करीब नौ बजे हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही सूरतगढ़ व सूरतगढ़ थर्मल में सूचना देकर दमकलों की मांग की। लेकिन करीब एक घंटे तक मौके पर दमकलें नहीं पहुंची। जिससे आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस कर्मियों व आपातकालीन वाहन के कर्मियों सहित नागरिकों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास किए।

लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ट्रकों के समीप जाना भी मुश्किल हो गया। इस दौरान कुछ लोग आंशिक रूप से झुलसे भी। रात्रि को दमकलों के पहुंचने तक ट्रकों में सब कुछ जलकर राख हो चुका था। गौरतलब है कि विगत एक दशक में राजियासर से महाजन के बीच नेशनल हाइवे पर करीब एक दर्जन वाहनों में आग लगने के हादसे हो चुके हैं। जिनमें कई लोग जिंदा जलने से मौत का शिकार हो गए।